हनुमान मन्दिर में हुए विविध कार्यक्रम
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट/तिरोड़ी
पठार क्षेत्र में धूम धाम से मनाई गई दीपावली ज्ञात हो की अयोध्या में श्री राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठान और यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर जहा पूरे भारत में श्री राम की धुन थी वही पठार क्षेत्र के प्रत्येक गांव के मंदिरो में पूजा अर्चना की गई। ग्राम पंचायत गोरेघाट के ग्राम गोरेघाट और हेटी तथा भोंडकी में सुबह 10 बजे संगीतमय सुंदरकांड रामायण पाठ जय बजरंग रामायण मण्डल और साई महिला मंडल गोरेघाट द्वारा किया गया, पश्चात् ग्राम में डीजे के साथ रैली निकाली गई और हवन पंडित श्री संजय शुक्ला द्वारा किया गया ।हवन में समस्त ग्रामीण जन उपस्थित थे और हवन के पश्चात महाप्रसादी दी गई और शाम में हनुमान मंदिर में 500 दीपक जलाए गए इस कार्यक्रम में हनुमान मंदिर की समिति विशेष रूप से सहयोग रहा वही साई महिला मंडल ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया गया। शाम में दीपक के अलावा आतिशबाजी की गई। ग्राम में शाम में दीपावली जैसा माहौल था सभी घरों में दीपक जलाए गए और पकवान बनाके दीपावली मनाई गई।