दो भाइयों ने की थी बहन के प्रेमी की हत्या पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
हरदोई।2 भाइयों ने की थी बहन के प्रेमी की हत्या
-प्रेमी की हत्या के बाद बहन की हत्या का भी बना रहे थे प्लान,दबोचे गए
-चौबीस घण्टे पहले बेनीगंज में हुए ब्लाइंड मर्डर का हुआ खुलासा
-परिवार की बुआ से प्रेम करता था मरने वाला छात्र
-2 साल से चल रहे थे बुआ भतीजे में प्रेम सबन्ध
-कई बार समझाने के बाद भी नहीं माना था युवक
-दोनों को पुलिस ने भेजा जेल,आलाकत्ल तबल बरामद
-बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के मढ़पाई मजरा सिकंदरपुर में कल हुआ था कत्ल