HomeMost Popularहरदोई पीड़ित पत्नी ने कोतवाली में दिया प्रार्थना पत्र पति...

हरदोई पीड़ित पत्नी ने कोतवाली में दिया प्रार्थना पत्र पति द्वारा लंबे समय से की जा रही प्रताड़ित

ब्रेकिंग न्यूज
हरदोई
पीड़ित पत्नी ने कोतवाली में दिया प्रार्थना पत्र

पति द्वारा लंबे समय से की जा रही प्रताड़ित

अतरौली/हरदोई_पत्नी को गृह लक्ष्मी जैसी कहावतों से नवाजने वालों में कुछ पति देवता ऐसे भी हैं जो पत्नियों को प्रताड़ित करने से आज भी बाज नहीं आते। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। सम्पूर्ण जानकारी अनुसार जनपद सीतापुर के कोतवाली खैराबाद अंतर्गत दहेलिया गांव निवासी नगीना पुत्री छन्नी लाल ने बीते सोमवार को थाना अतरौली में लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए कहा मेरी शादी लवकुश उर्फ अंगद शुक्ला पुत्र लाल जी शुक्ला निवासी ग्राम शिवपुरी थाना अतरौली जनपद हरदोई के साथ करीब पांच वर्ष पूर्व में हुई थी। सादी के दो वर्ष बीतने के पश्चात मेरे पति, ससुर लाल जी शुक्ला वा देवर वीरू शुक्ला एक मत होकर तरह तरह से मारने पीटने और प्रताड़ित करने लगे। वा जान माल की धमकी देकर अवैध संबंध होने का आरोप लगाकर आए दिन परेशान कर रहे हैं। दिनांक 19/06/2022 की दोपहर समय करीब 03 बजे मेरे पति ने शराब पीकर मुझे लात घूसों से बुरी तरह मारा पीटा वा जान माल की धमकी दी। जिससे मुझे चोटें भी आईं। मामले की जानकारी मेरे भाई को हुई तो वह मुझे लेकर मायके आ गया। मेरे पति मेरा उत्पीड़न कर मुझे रखना नहीं चाहते। मेरे ससुर आए दिन दूसरी बहू लाने की धमकी देते हैं। मुझे ससुराल में सही तरीके से रखने को लेकर मेरे भाई वह रिश्तेदार द्वारा जब मेरे पति से कहा जाता है तो वह सभी को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बेज्जत करते हैं। नगीना ने बताया मेरी दो छोटी बेटियां है जिन्हें लेकर हम कहां जाएं मुझे शेष जीवन काटना दुश्वार हो गया है शादी के बाद से मायके और ससुराल के चक्कर काटते-काटते मैं परेशान हो चुकी हूं मुझे न्याय चाहिए। मामले पर संज्ञान लेते हुए थाने के एसएसआई द्वारा प्रकरण की निष्पक्ष जांच एवं निस्तारण की ज़िम्मेदारी कांस्टेबल सैलेंद्र सिंह को सौंपी गई है। देखना होगा कि आंखों में आंसू गोद में नन्हीं सी बच्ची लिए दर दर भटकती पीड़िता को अतरौली पुलिस न्याय दिलाने में कामयाब साबित होती है या नहीं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular