पुलिस ने तीन शातिर चोरों को चोरी की तीन बाइक सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
संवाददाता आदित्य शुक्ला
हरदोई,शहर कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर चोरों कों गिरफ्तार किया है। मुखबिर ने सूचना दी कि दो बदमाश चोरी की बाइक से बावन चुंगी से भूरा चौराहा जा रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने भूरा चौराहा पर पहुंचकर चेकिंग शुरु की। चेकिंग के दौरान पुलिस कों बाइक सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। जिनको पुलिस द्वारा रोका गया तो बाइक सवार दोनों आरोपियों ने बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों साजिद व लवकुश कों घेरकर मौके पर पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से जब कड़ाई से पूछताक्ष की तो उन्होंने बताया कि हम दोनों बाइक चोरी कर अंकित गुप्ता कों बेचते है। जिसकी लोनार थाना क्षेत्र के तेरिया में कबाड़ की दुकान है। जिसे वह धीरे -धीरे काटकर उनके स्पेयर पार्ट्स फेरी करने वालों को बेच देता है। तथा चोरी की बाइक के पैसे को हम -सभी आपस में बराबर बांट लेते है।
शातिर अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन बाइक, 05 बाइक की चेचिस, चार बाइक के इंजन व अन्य पार्ट्स बरामद किए है।एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से तीन बाइक, 05 चेचिस व 04 बाइक के इंजन व अन्य पार्ट्स बरामद किए गए है। तीनों अपराधियों लवकुश, साजिद व अंकित पर पूर्व में कई मुकदमें दर्ज है। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।