HomeMost Popularहरदोई मे कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट जून माह में संचालित करा दिया जाएगा/ईओ...

हरदोई मे कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट जून माह में संचालित करा दिया जाएगा/ईओ बेनीगंज

ब्रेकिंग न्यूज जनपद हरदोई

कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट जून माह में संचालित करा दिया जाएगा/ईओ बेनीगंज

नगर पंचायत द्वारा सड़क किनारे डंप किया जा रहा कूड़ा

बेनीगंज/हरदोई_नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से क्षेत्र के प्रतापपुर गांव किनारे समय सीमा बीत जाने के बाद भी ठोस अपशिष्ट निस्तारण प्रबंध प्लांट (कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट) नहीं चालू कराया जा सका है। हालत यह है कि नगर पंचायत से निकलने वाले कूड़े को ग्राम पंचायत बेनीगंज के नई बस्ती उल्ज़ा सड़क मार्ग किनारे फेंका जा रहा है। उससे उठ रही दुर्गंध लोगों को परेशान कर रही है। नगर पंचायत में कुल 10 वार्ड हैं। नगर पंचायत टाउन एरिया द्वारा जगह जगह से कूड़ा उठाने के लिए दो ट्रैक्टर ट्रालियों के अलावा छोटे बड़े कई वाहन तथा ट्रालिया है। इसके अलावा 4 नियमित व ठेके के माध्यम से लगभग 32 सफाई कर्मचारी है। कूड़ा निस्तारण के लिए पूर्व में जमीन भी खरीद ली गई है। बावजूद इसके प्रतिदिन सुबह से लेकर देर शाम तक सफाई कर्मचारियों द्वारा कूड़ा उठाकर उल्ज़ा सड़क किनारे डंप किया जाता है। नगर से प्रतिदिन लगभग 3.7 टन कूड़ा निकलता है। कूड़ा निस्तारण के लिए जनवरी माह में डंपिंग ग्राउंड का कार्य प्रारंभ हुआ तो लोगो में कूड़ा निस्तारण की समस्या से निजात मिलने की आस जगी। नगर पंचायत की तरफ से डंपिंग ग्राउंड के साथ साथ इसमें लाखों की लागत से ठोस अपशिष्ट निस्तारण प्रबंध प्लांट (कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाना है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार मशीनों का शासन स्तर से टेंडर भी फाइनल हो चुका है पर अभी तक मशीनों को खरीद कर संचालित किया जाना संभव नहीं हो सका। क्षेत्र के ग्राम पंचायत अटिया मझगवां के मजरा प्रतापपुर के पास बने कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट को चालू हो जाना था, लेकिन डंपिंग ग्राउंड के निर्माण की गति धीमी होने के चलते देर से बना डंपिंग ग्राउंड तैयार हो चुका है। पर कुछ लोगों का कहना है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा इसका उद्घाटन किया जाना है। जब तक उद्घाटन नहीं हो जाता तब तक कूड़ा निस्तारण की समस्या दूर नहीं हो सकेगी। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव का कहना है कि कूड़ा निस्तारण केंद्र को जून माह में संचालित करा दिया जाएगा पर सवाल उठता है कि जून माह अब समाप्त है ऐसे में क्या कूड़ा निस्तारण केंद्र जुलाई माह में संचालित किया जाना संभव हो पाएगा। उपरोक्त समाचार नगर पंचायत बेनीगंज की उदासीनता का निमोना मात्र है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular