हरिद्वार के लिए कांवडियों का जत्था शिव के जय कारे बोलते हुए जल लेने को रवाना।
देवरनियाँ ।नगर पंचायत देवरनियाँ के सेमीखेड़ा से पच्चीस लोगों का जत्था आज बृहस्पतिवार दोपहर में शिवमन्दिर से हरिद्वार को जलाभिषेक करने को मास्टर छत्रपाल ने कांवडियो का तिलक कर फूल माला पहिनाकर जत्थे का कोतवाली क्षेत्र के वार्डर रिछा स्टेशन पहुँच रवाना किया।
मंहन्त सत्यपाल गंगवार ने वताया कि 22 जुलाई को जल भरकर अगले 11 दिन की पद यात्रा कर ने के वाद सेमीखेड़ा शिव मन्दिर पर जलाभिषेक करेगें ।जत्थे में सत्यपाल ,वीरेन्द्र कुमार,राजेन्द्र कुमार ,वेदप्रकाश ,उमेश कुमार ,चन्द्रसेन,सन्तोष कुमार आदि शिव भक्त मौजूद रहे।
फोटो ,शिव भक्तों का जत्था जाते हुए।