HomeMost Popularहरियाली अमावस्या में विभिन्न स्कूलों में किया गया पौधारोपण

हरियाली अमावस्या में विभिन्न स्कूलों में किया गया पौधारोपण

सागर -शासन के निर्देश पर हरियाली अमावस्या के दिन 28 जुलाई से 15 अगस्त तक पौधारोपण अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत गुरुवार को जिले की विभिन्न शालाओं एवं कार्यालयों में बड़े स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिलगन, शासकीय हाई स्कूल मैनपानी, उत्कृष्ट विद्यालय सागर, महारानी लक्ष्मीबाई क्रमांक 1 सहित अन्य विद्यालयों में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हरियाली अमावस्या के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन की लोक निर्माण मंत्री  गोपाल भार्गव की धर्मपत्नी श्रीमती रेखा भार्गव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिलगन पहुंची जहां उन्होंने पौधारोपण किया उन्होंने हरियाली अमावस्या के अवसर पर आंवले का पौधा रोप कार वायुदूत एप पर अपलोड भी किया ।
इस अवसर पर  दीपू पांडे एवं नायब तहसीलदार  आदर्श जैन श्रीमती नीति अवस्थी अरविंद गोस्वामी सहित अन्य ग्रामवासी एवं संस्था के शिक्षक छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिलगन के प्राचार्य  राम मिलन मिश्रा, मेनपानी की प्राचार्या श्रीमती अंजू श्रीवास्तव, महारानी लक्ष्मीबाई क्रमांक 1 के प्राचार्य  विनय दुबे, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य  आरके वैद्य सहित अन्य प्राचार्यों ने छात्र-छात्राओं के साथ पौधारोपण किया।
इस अवसर पर समस्त प्राचार्यों द्वारा अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत वायुदूत एप् पर फोटो भी अपलोड की गई। समस्त अधिकारी, कर्मचारियों, प्राचार्यों, शिक्षकों ने पौधारोपण करने के लिए आमजन से आह्वान भी किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular