हरियाली तीज पर महिलाओं ने मेंहदी लगाकर गाये गीत।
हरियाली मेलों का भी हुआ आयोजन।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया। सावन मे हरियाली तीज का अपना अलग ही महत्व है। रविवार को हरियाली तीज का पर्व मनाया गया। महिलाओं ने व्रत रखकर मेंहदी लगाकर हरियाली गीत गाये।और झुले झुले।
जगह-जगह हरियाली मेले भी लगे,जिनमे बच्चों ने खुब लुप्त उठाया। छोटी-छोटी बच्चीयों ने भी अपने हाथों पर मेंहदी लगाई।और एक-दुसरे हरियाली तीज की बधाई दी।महिलाओं ने हरे रंग के वस्त्र, चूडी पहनकर पूजा- अर्चना की।
फोटो— हरियाली तीज पर महिलाओं द्वारा हाथों मे लगाई गयी मेंहदी।
हरियाली तीज पर महिलाओं ने मेंहदी लगाकर गाये गीत। हरियाली मेलों का भी हुआ आयोजन।
RELATED ARTICLES