HomeMost Popular*हर्षोल्लास के साथ टेकाडीघाट में शा.प्रा.विधालय में मनाया गया प्रवेशोत्सव*

*हर्षोल्लास के साथ टेकाडीघाट में शा.प्रा.विधालय में मनाया गया प्रवेशोत्सव*

*हर्षोल्लास के साथ टेकाडीघाट में शा.प्रा.विधालय में मनाया गया प्रवेशोत्सव*

oplus_1040

गर्मियों की छुट्टी खत्म होने के बाद मंगलवार से स्कूल खुल गये बालाघाट जिले के वारासिवनी/ खैरलांजी के शासकीय .प्रा.शाला टेकाडीघाट में नवीन सत्र में स्कूल की शुरुआत कुछ खास रही विद्यालय में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी और जन्मभूमि टाईम्स. पत्रिका एवं जे.बी. टी आवाज टी वी के प्रधान सम्पादक सुरेन्द्र गजभिये ने बच्चो से मुलाकात कर प्रवेश उत्सव पर बधाई दी एवं बच्चो को पुस्तक वितरित करते हुए कहा-

oplus_1040

बालाघाट जिले के वारासिवनी खैरलांजी तहसील अंतर्गत ग्राम टेकाडीघाट में शासकीय प्राथमिक शाला में प्रवेशोत्सव मनाया गया जिसमें मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षा के क्षेत्र को लेकर दिए गए निर्देशों का वाचन किया गया इस दौरान कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष तौर पर शाला की प्रधान पाठिका शकुन प्रधान की विशेष भूमिका रही

oplus_1040

जिन्होंने शिक्षा के जागरूकता को लेकर संपूर्ण ग्राम वासियों से संपर्क कर अपने बच्चों को आदर्श शिक्षा अनिवार्य शिक्षा को लेकर जागरूकता का परिचय देते हुए ग्राम के प्रबुद्ध जनों को शाला प्रवेशोत्सव में आमंत्रित किया साथ ही इस महत्वपूर्ण शिक्षा सत्र की शुरुआत में पालकों से संवाद कर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर शाला में शिक्षा ग्रहण करने का आव्हान किया इस कार्यक्रम के प्रथम दिन शाला परिवार एवं पालक शिक्षक संघ के संयुक्त प्रयास से बच्चों के लिए विशेष रूचि कर स्वादिष्ठ भोजन की व्यवस्था की गई ।

 

साथ ही ग्राम के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में इस विशेष का महत्व और बढ़ गया जब शाला की प्रधान पाठिका के जन्म दिवस की जानकारी प्राप्त होने एवं प्रवेशोत्सव पर विशेष तौर पर केक काटकर एवं वृक्षारोपण कर आज के दिन का महत्व और भी ज्यादा बढ गया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर साहित्य सामाजिक एवं मिडिया के क्षेत्र से जुड़े गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया जिससे कार्यक्रम की शोभा को चार चांद लगने के बराबर था कार्यक्रम के सफल आयोजन में शाला परिवार का विरोध योगदान रहा साथ ही ।

oplus_1040

शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में अवैध रूप से शाला परिसर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शाला परिसर में अवैध अतिक्रमण कर शराब दुकान चला रहा जिसको लेकर ग्रामीणों एवं शाला परिवार द्वारा संबंधित अधिकारियों को इस अतिक्रमण की सूचना दी गई परंतु आज दिनांक तक इस परिसर को अतिक्रमण से मुक्त नहीं कर पा रहे हैं ग्राम पंचायत टेकाडीघाट सरपंच एवं शाला परिवार द्वारा जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए इस सारे प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए बच्चों के भविष्य पर निर्णय लेने हेतु निवेदन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा Nirdosh chaudhry, pradhanacharya sakun Pradhan, aanganwadi karyakarta pushplata nagdeve, sahayak sachiv Shailesh chir Sagar, palak abhivavak dhuryodhan choudhary, shriman katre, Lalita katre, nitu meshram, vandna meshram, Surendra Gajbhiye, varishth samajik karyakarta rajendra dongre , media head praful Kumar chitriv

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular