हर घर तिरंगा अभियान
बालाघाट चेंबर आफ कामर्स ने दी 20 हजार रुपये की राशि
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा अभियान में जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में हर घर पर तिरंगा झंडा लगाया गया। इस अभियान के अंतर्गत तिरंगा झंडा वितरण के लिए अशासकीय संस्थाओं, संगठनों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा जिला प्रशासन की सहयोग राशि प्रदान की गई है। इसी कड़ी में आज बालाघाट चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष श्री अभय सेठिया ने बालाघाट चेंबर आफ कामर्स की ओर से 20 हजार रुपये की राशि कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा को सौंपी। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने इस सहयोग के लिए बालाघाट चेंबर आफ कामर्स के प्रति आभार व्यक्त् किया है।