हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील
कलेक्टर डॉ मिश्रा ने इस दौरान निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों से अपील की कि वे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “स्वतंत्रता सप्ताह” दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक “हर घर तिरंगा” राष्ट्रीय ध्वज लगाने के अभियान में शामिल हों और अपने क्षेत्र के सभी लोगों को इस अभियान में अपने घर, दुकान, संस्थान, भवन में तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। इस अभियान का उद्देश्य जन सामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करना है और राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता लाना है।