- हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा की तर्ज पर निकाली जागरूकता रैली
गोरघाट
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
- ग्राम पंचायत गोरेघाट के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गोरेघाट के बच्चों एवम शिक्षकों द्वारा हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा की तर्ज पर रैली निकाली गईं। प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पूरे भारत में 75 वी स्वतंत्रता की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा। जिसमे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरेघाट के द्वारा रैली निकालकर एवम नारे लगाकर हर घर तिरंगा फहराना है लोगो को जागरूक किया। जिसमे स्कूल के बच्चों एवम समस्त स्टॉफ द्वारा जागरूकता रैली को पूरे ग्राम में भ्रमण किया गया। जिसमे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से श्रीमति अनिता पटले प्राचार्य , श्री नब्बाराम जाटव, श्रीमति दीपा तिवारी, राजेश जामुनपाने, संजय शुक्ला, संतोष वैद्य, कु लक्ष्मी ठाकरे, यशवंत कोहरे, वर्षा मुंगुशमारे, आकाश खोबरागड़े, लक्ष्मी नारायण गर्दे,अतुल बेलखड़े आदि उपस्थित रहे।