हस्ताक्षर अभियान ने पकडी रफ्तार ।
पुरानी पेंशन को अव बहेडी में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान ।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियाँ( बरेली )ब्लाक बहेडी पुरानी पेंशन बहाली को विस्तृत रूप से चलाया जा रहा आंदोलन रफ्तार पकड़ता जा रहा है। अव बहेडी ब्लाक में भी प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर शिक्षकों ने अपना विरोध जताया।
उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ द्वारा व्यापक रूप से पुरानी पेंशन की मांग को लेकर चलाये जा रहा। आंदोलन रफ्तार पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री तपन सिंह मौर्य के नेतृत्व में बहेडी ब्लाक में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय मुरारपुर,मुरचौडा,प्राथमिक विद्यालय लखनपुर, बांकौली,नवायल,टांडा मीरनगर समेत दर्जनों स्कूलों के शिक्षकों ने भी इस हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर अपना विरोध जताया,और पुरानी पेंशन बहाली की मांग की । वहीं इस मौके पर शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री तपन सिंह मौर्य ने शिक्षक साथियों व संघ के पदाधिकारियों से कहा कि हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर 20 सितम्बर को होने वाले जिलास्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन को सफल वनायें। इस दौरान उनके साथ भारतवीर गंगवार, महेन्द्र गंगवार, अभिषेक गंगवार, तस्लीम सिद्दीकी आदि रहे।