HomeMost Popularहाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से बीएसएफ कैम्प के जंगल मे लगी भीषण...

हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से बीएसएफ कैम्प के जंगल मे लगी भीषण आग। चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से बुझी आग।

हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से बीएसएफ कैम्प के जंगल मे लगी भीषण आग।
चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से बुझी आग।

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ भिटौरा बीएसएफ कैम्प के जंगल मे 11 हाजर की विधुत लाइन का तार टूट कर गिरने के बाद भीषण आग लग गई सूचना पर पहुँची 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटे में आग पर काबू पाया।
थाना क्षेत्र के के भिटौरा बीएसएस कैम्प गुरुवार की सुबह अचानक 11 हजार विधुत लाइन का तार टूट कर गिर गया जिससे कैम्प में खड़े लिप्टिस और सागौन के पेंडो में आग लग गई।सुबह कैम्पस के अन्दर अचानक आग देख कर अंदर रह रहे लोग इखट्टा हो गये आग बुझाने की कोशिश की तो आग और बढ़ गई।सूचना पर फतेहगंज पश्चिमी थाने से एसआई नरेंद्र सिंह फोर्स के साथ पहुँचे साथ ही परसाखेड़ा और मीरगंज से फायर ब्रिगेड की गाड़ी दमकल कर्मियों के साथ पहुँच गईं।कई घण्टो की मसकत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया तब तक अभी हाल में लगे करीब चार हजार यूके लिप्टिस और सागौन के नये पौधे जलकर भस्म हो गए।और जो पुराने पेंड लगे हुये थे बो भी आग से जल कर झुलस गए।

बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट जेपी शर्मा ने बताया कि विधुत विभाग की लापरवाही से तार टूट कर यह हादसा हुआ है।तार जर्जर हालत में था इसकी सूचना की लिखित में विधुत विभाग को दी जा चुकी थी लेकिन कोई इसे चेंज करने नही आया और यह हादसा हो गया पर्यावरण का बड़ा नुकसान हुआ है।कोई इस साइड में था नही नही तो बड़ा हादसा हो जाता।

बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular