बैगाओं के हाथों में तिरंगा
हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े आदिवासी बैगा जनजाति
भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे हर घर तिरँगा अभियान को लेकर बालाघाट जिले के आदिवासी बैगा जनजाति के घरों तक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट के कर्मचारियों ने तिरंगा वितरण का कार्य किया है।
हाथो में तिरंगा लेकर खुश नजर आये बैगा आदिवासी: कलेक्टर
कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बालाघाट डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में पैक्स सोसायटी के कर्मचारियों ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत उनके घरों तक तिरँगा पहुचाने का कार्य किया है, जो कि सराहनीय है। बैगा आदिवासियों के हाथों में तिरंगा देखकर उनकी खुशी अलग ही झलक रही है।