HomeMost Popularहादसा-चिंगारी से भड़की आग में जिंदा जले दो मासूम 

हादसा-चिंगारी से भड़की आग में जिंदा जले दो मासूम 

जिले के ग्राम झिरा का मामला, खेत में बनी झोपड़ी में लगी थी आग

दमोह।जिले के देहात थाना अंतर्गत नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी के ग्राम झिरा में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें खाना बनाते समय चिंगारी से भड़की आग में खेत में बनी एक घास फूस की झोपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई और इसमें झोपड़ी में मौजूद दो मासूम जिंदा जल गए।

प्राप्त जानकारी अनुसार मृतकों के पिता भगवान दास रावत निवासी बंडा ग्राम के बाली पटेल के खेत में कृषि कार्य के चलते अपनी पत्नी जानकी और दो बच्चों ऋषिका उम्र 3 वर्ष और बाबू उम्र 3 माह के साथ खेत में झोपड़ी बनाकर रहते थे । शनिवार दोपहर 12:00 बजे जब खेत में कार्य कर रहे थे और उनकी पत्नी निस्तार के लिए गई थी। इसी दौरान उनकी झोपड़ी में आग लग गई आग इतनी तेजी से फैली की घटना के समय झोपड़ी के अंदर खेल रहे दोनों मासूमों को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला और वह आग में जिंदा जल गए।

खाना बनाने के दौरान भड़की आग

 प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि घटना के समय मृतक मासूमों की मां चूल्हे पर खाना पका रही थी और संभवतः इसी दौरान चूल्हे की आग से निकली चिंगारी ने झोपड़ी में आग तेजी से फैला दी। वही झोपड़ी में लगे रखे रुई के गद्दा पल्लियों ने भी आग को भड़काने का काम किया जिससे यह हादसा जानलेवा साबित हुआ।

पुलिस पहुंची मौके पर

इस घटना की जानकारी लगने पर नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी मनोज यादव मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की वही सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम को जांच हेतु निर्देश दिए। नई घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular