जीएसटी की हेराफेरी की आंशंका पर सतना की टीम ने की कार्यवाही
दमोह। जिले में चंद दिनों के अंदर ही एक और हार्डवेयर व्यवसायी पर जीएसटी में हेरा फेरी की संभावना के चलते छापामार कार्यवाही की गई है। मंगलवार दोपहर मप्र एंटीविजन ब्यूरों सतना की टीम असिस्टेंट कमिश्नर एंटीविजन ब्यूरों विवेक कुमार दुबे के नेतृत्व में नगर के व्यवसायी जसबंत सिंह सलूजा व उनके पुत्र मनजीत सिंह सलूजा की फर्म सिंघ हार्डवेयर पर छापा मारा। अपनी कार्यवाही में टीम द्वारा सबसे पहले उनके विजय नगर स्थित निवास पर पहुंची और वहां पर फर्म के व्यापार से जुड़े दस्तावेजों की जांच की, इस जांच उपरांत टीम उनकी गायत्री गेट के समीप स्थित दुकान और गोदाम पर पहुंची जहां टीम द्वारा वहां रखे माल सहित विक्रय से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कर अपबंचन की आशंकाओं और इंटेलीजेंस की सूचनाओं पर प्रदेश भर में ऐसी कार्यवाहियां की जा रही है, जिसमें दमोह के व्यापारी भी शामिल है
जांच उपरांत स्पष्ट होगी स्थिति
टीम द्वारा फर्म से जुड़े विभिन्न दस्तावेजों की जांच की जा रही है और जांच उपरांत ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकती है। टीम द्वारा व्यपारी के आवास सहित दुकान और गोदाम में मिले दस्तावजों को खंगाला जा रहा है और यह कार्यवाही देर रात तक जारी रहने की संभावना है। फिलहाल कार्यवाही टीम में शामिल अधिकारी फिलहाल जांच में जुटे है। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान दुकान और गोदाम में जो माल मिला है, वह काफी ज्यादा है, जिससे यह माल का एक हिस्सा बगैर जीएसटी के लाया जाना भी हो सकता है, हालाकि सिंघ हार्डवेयर के संचालक टीम को जांच में पूरा सहयोग कर रहे है।
इनका कहना है
कमिश्रर के निर्देश पर ऐसे व्यवसायियों पर कार्यवाही की जा रही है, जिनपर टैक्स चोरी किए जाने की आशंका है। जांच की जा रही है और जो भी जांच में सामने आएगा उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।
विवेक कुमार दुबे
असिस्टेंट कमिश्नर, एंटीविजन ब्यूरों