HomeMost Popularहिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे डिप्रेशन में डाला', 2 साल से गायब...

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे डिप्रेशन में डाला’, 2 साल से गायब है यह पॉपुलर एक्ट्रेस 

‘हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे डिप्रेशन में डाला’, 2 साल से गायब है यह पॉपुलर एक्ट्रेस

नरगिस फाखरी पिछले दो साल से हिंदी फिल्म सिनेमा से गायब हैं. उनका कहना है कि पिछले आठ सालों से वह परिवार के साथ समय नहीं बिता पाईं. काम में खूब मेहनत की. लेकिन जीवन में एक समय ऐसा भी आया जब वह स्ट्रेस में आ गईं और डिप्रेशन में चली गईं. बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और अदाओं से चार्म बिखेरनी वालीं नरगिस फाखरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से पिछले दो साल से गायब हैं. आखिरी बार इन्हें संजय दत्त संग फिल्म ‘तोरबाज’ में देखा गया था. यह फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी. किसी को यह फिल्म पसंद नहीं आई. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला था. अब हाल ही में नरगिस फाखरी ने बताया कि आखिर वह हिंदी फिल्म जगत से दूर क्यों हैं? नरगिस फाखरी कुछ मानसिक तनाव से जूझ रही हैं. बॉलीवुड में अपनी जर्नी पर भी नरगिस फाखरी ने खुलकर बात की. मसाला संग इंटरव्यू में नरगिस फाखरी ने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें डिप्रेशन में डाला है.

 

नरगिस को नहीं पसंद इंडस्ट्री

नरगिस फाखरी का कहना रहा कि इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें इम्मैच्योर बताया, क्योंकि वह अपनी फीलिंग्स को लेकर सच थीं इसलिए. नरगिस फाखरी ने कहा कि आपको लोगों से बात करनी है, फिर चाहे आप उनके साथ बात करने में कम्फरट्बेल हैं या नहीं. आपको एक मुखौटा लगाकर रहना है, जिसके लिए मैं तैयार नहीं थी. मैं नैचुरल रहना चाहती थी. अब मुझे समझ आ गया है कि लोगों के तीन चेहरे होते हैं. पहला बिजनेस चेहरा, दूसरा क्रिएटिव चेहरा और तीसरा असली चेहरा. मैं उस तरह की फेम के लिए बनी ही नहीं हूं, जिसकी मैं चाह रख रही थी. कई बार इस फेम ने मुझे डुबाया है.

 

Report : Akshay Dhawan

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular