*हेमलता गौरीशंकर हरिनखेड़े ने समर्थकों के साथ जमा किया नाम निर्देशन पत्र*
लांजी।
पंचायत चुनाव के नामांकन प्रकिया संपन्न होने के साथ ही गाँवो में चुनावी चौपाल सजने लगी है, वही चुनावी सरगर्मियां भी तेज होने लगी, गली गली, मोहल्ले मोहल्ले अब चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। ऐसे में ग्राम पंचायत देवलगांव के सरपंच पद के लिए इस बार निर्भीक, योग्य, ओर अनुभवी महीला उमीदवार हेमलता गौरीशंकर हरिनखेड़े मैदान में उतर चुकी है। बदलाव की सोच रखने वाली हेमलता गौरीशंकर हरिनखेड़े ने अंतिम दिन 6 जून को समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र ग्राम पंचायत देवलगांव में प्रस्तुत कर दिया है। हेमलता एक अच्छे जागरूक महिला होने से देवलगांव ग्राम पंचायत की जनता के बीच इन दिनों चर्चाओं में हैं। ऐसे में ग्राम पंचायत देवलगांव की जनता हेमलता गौरीशंकर हरिनखेड़े पर विश्वास जता कर पंचायत की कमान एक योग्य जागरूक उम्मीदवार के रूप में खड़ी हेमलता को सौंप सकती है । वही हेमलता भी पूरी दमदारी से पंचायत चुनाव में उतर गए है ताकि ग्राम पंचायत के सर्व समाज के लोगो को साथ लेकर पंचायत क्षेत्र मे स्वर्णिम विकास किया जा सकें। अब अगर हेमलता के नाम पर देवलगांव की जनता विश्वास जताती है तो निश्चित ही यह ग्राम पंचायत के लोगो के विश्वास पर खरे उतर सकते है। इसी आशा के साथ हेमलता ने सरपंच पद के लिए पर्चा दाखिल किया है।