HomeMost Popular#होनहार जांबाज और समझदार साइबर पुलिस#

#होनहार जांबाज और समझदार साइबर पुलिस#

#होनहार जांबाज और समझदार साइबर पुलिस#

 

दोस्तों आज मेरी पोस्ट साइबर पुलिस में पदस्थ दो होनहार जांबाज और समझदार व्यक्तित्व की नोडल मेघा तिवारी जी एवं चांदनी शांडिल्य जी के विषय में जिस प्रकार से टेक्नोलॉजी का सदुपयोग और दुरुपयोग लोग अपने अपने हिसाब से करते हैं दुरुपयोग कर के भोले भाले लोगों को ठगने का काम किया जाता है चोरी से मोबाइल उड़ा लिया जाता है कई ऐसी महिलाओं के मोबाइल हैक करके उनके विषय में या उनके फोटो अपलोड करके उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है साइबर के जितने भी क्राइम होते हैं बालाघाट साइबर में पदस्थ जांबाज पदस्थ हमारी मातृ शक्ति द्वारा ऐसे प्रताड़ित लोगों को मदद करने के लिए तत्परता के साथ एक्शन लेकर हर स्तर पर मदद की जाती रही है क्योंकि ऐसे कई मामले मेरे संज्ञान में भी आते हैं जो मेरे पास लोग मदद मांगने आते हैं खासकर इन मामलों में तो मेरे द्वारा इन्हीं से निवेदन किया जाता है कि इनकी मदद करें और पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ इनके द्वारा तत्काल उनकी मदद की जाती है चाहे वह ऑनलाइन पेमेंट का क्राइम रहे या मोबाइल चोरी की घटना या व्यक्तिगत किसी को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रताड़ित करने की घटना घटी इनके द्वारा हमेशा सहयोग मिलता आता है आज इन्होंने वार्ड नंबर 30 सरेखा निवासी विनोद तेजवानी जी को उनके अकाउंट से 5000 रुपए दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो गए थे बैंक वाले की गलती के चलते वापस दिलवाया ऐसे कई मामले पत्राचार के माध्यम से हमने पढ़ा भी है मेघा तिवारी और चांदनी चांदनी जी द्वारा कितने लोगों की मदद कर उन्हें उनका रूपया मोबाइल वापस करवाए हैं हृदय से पुनः धन्यवाद हमारी जांबाज मात्र शक्तियों को💐💐

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular