*होनहार विधार्थी साहिल सातपुते का आचार्य एवं दीदीयों के द्वारा किया गया सम्मान तथा किया गया पुरूस्कृत*
लंाजी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवी – बारहवीं बोर्ड परीक्षा में विधाभारती सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विधालय लांजी कक्षा दशम के विधार्थी साहिल सातपुते ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिजनों का नाम रोशन किया है बता दे कि साहिल सातपुते के परिजन गृह ग्राम मे ना रहकर बाहर मजदूरी के लिए जाया करते है एवं साहिल जैसे छात्र अन्य विधार्थीयों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। सरस्वती शिशु मंदिर लांजी मैं हाई स्कूल परीक्षा में कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया भैया साहिल सातपुते जिनका आचार्य बंधुओं ने विद्यालय में सम्मान किया मिष्ठान वितरण कर आशीर्वाद प्रदान किया । विषम परिस्थिति में कठोर परिश्रम करके भैया ने 93 प्रतिशत अंकों से हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की है और मंशा जाहिर की है की द्वादश में जिले या प्रदेश में अपना स्थान अवश्य बनाएंगे विद्यालय परिवार ने भैया को बहुत.बहुत शुभकामनाएं प्रेषित की। सम्मान समारोह मे शाला के शत्रुलाल बोहने, रामकुमार आचार्य जी, मुकेश आसटकर, लक्ष्मी खेाब्रागडे , आरती श्रीवास , रिना सिसोदिया, तारासन रामटेक्कर, ठाकरे आचार्य जी , एवं अन्य आचार्यगण एवं दीदीयां उपस्थीत रही।
*होनहार विद्यार्थी साहिल सातपुते का प्रचार यो यो वादियों के द्वारा किया गया सम्मान तथा किया गया पुरस्कृत*
RELATED ARTICLES