HomeMost Popular*०९ अगस्त अंतर्राष्ट्रीय विश्व देशज दिवस कोचेवाड़ा में मनाया गया।* *नार...

*०९ अगस्त अंतर्राष्ट्रीय विश्व देशज दिवस कोचेवाड़ा में मनाया गया।* *नार कमेटी कोचेवाड़ासंदल विश्व देशज तिहार ता बल्ले बल्ले कंगोराई आनिबिरसाई*

*बालाघाट मध्यप्रदेश*

*०९ अगस्त अंतर्राष्ट्रीय विश्व देशज दिवस कोचेवाड़ा में मनाया गया।*

*नार कमेटी कोचेवाड़ासंदल विश्व देशज तिहार ता बल्ले बल्ले कंगोराई आनिबिरसाई*

विश्व आदिवासी दिवस ९ अगस्त २०२२ पर आज आदिवासी समाज बंदु जनों ने डीजे के साथ पैदल रैली निकाली। रैली में आदिवासी समाज जन (जय बड़ा देव जय सेवा जोहर) नारे लगाते जोरों से झूमते नाचते हुए चल रहे थे। यह रैली बड़ा देव के स्थान से गांव में निकाल कर कोचेवाड़ा भर्मण किया। फिर सभी सगा संगी जन पैदल रैली देव स्थान पर पहुंचे। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन भी किया गया। साथ ही बड़ा देव स्थान में प्रकृति पूजा अर्चना के दौरान पुर्वजों को याद किया गया जिन्होंने जल जंगल जमीन को बचाया है। फिर उसके तदुपरान्त आदिवासी दिवस के कार्यक्रम ग्राम कोचेवाड़ा में पहुंचे परसवाड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक श्री मधु भगत का आदिवासी भाइयों ने स्वगत किया गया। इस रैली में जगहों जगहों पर तलवार,लट बाजी कि प्रतिभा भी युवाओं ने अपना हुनर दिखाया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जीतू सिरसाम, नागेश साकुरे,दिनेश सिरसाम, जयसिंह टेकाम ,महेश इनवाती,मुनित बिसेन,महेश उइके,जीतू रॉवत, डीमन धुर्वे,नानो पन्द्रे,नरेंद्र परते, सुनील उइके, बबलू उइके, रणजीत भलावी,डिलेश्वरी वरकड़े,छोटिया भलावी,आनंद नेवारे,राकेश,प्यारे,दिलेश,भीम,राधे अन्य इस रैली के दौरान समस्त ग्रामीणजनों का सहयोग मिला।

*जल जंगल जमीन हमारे पूर्वजों की धरोहर है – मधु भगत (पूर्व विधायक परसवाड़ा)*
आज ग्राम पंचायत कोचेवाड़ा में पूर्व विधायक मधु भगत अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाने पहुंचे।भगत जी ने समस्त आदिवासी समाज वा सर्व समाज के बीच रह कर सभी से चर्चा की भगत जी ने कहा की प्रकृति हमारी जननी है जिस तरह हम सब कहते हैं कि जल जंगल जमीन हमारी है अगर जल जंगल जमीन नही होती तो आज हमारा अस्तित्व ही नही रहता।कहा कि हम सबको पर्यावरण को साफ स्वछ रखना होगा लेकिन आज मैं इस अवसर पर आप सभी को बताना चाहता हु। वर्तमान विधायक वा प्रदेश सरकार के मंत्री ने हमारी जल जंगल का नाश कर रखा है।गाँव कस्बे के नदी नालों से रेत निकाल कर बड़ी मात्राएं में बहार बेची जा रही है कह कि हमें जागरूक होने की आवश्यकता है और भगत जी ने कहा कि २०२३ में परसवाड़ा से आपके आशीर्वाद से जीत कर भोपाल जाऊँगा।तब मेरी तरफ से आदिवासी समाज को इस देव स्थल पर आप सभी को सामुदायिक भवन दूँगा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular