*९ फरवरी २०२३ स्व. मनोहरभाई पटेल जयंती दिवस*
*स्वर्ण पदक वितरण समारोह*
हर मन के मीत शिक्षा महर्षी स्व. मनोहरभाई पटेल की ११७ वीं जयंती के अवसर पर भंडारा – गोंदिया जिले में शालांत तथा स्नातकीय परीक्षाओ में सर्वाधिक गुण प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र – छात्राओं को स्व.मनोहरभाई पटेल स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान करने हेतु ९ फरवरी २०२३ गुरुवार को सुबह ११.०० बजे स्थानिक धोटे बंधू विज्ञान महाविद्यालय के प्रांगण, गोंदिया में भव्य स्वर्ण पदक वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रतिवर्शानुसार आयोजित इस स्वर्ण पदक वितरण समारोह में गोंदिया व भंडारा जिले के चयनित छात्र – छात्राओं को मान्यवर अतिथियों के शुभ हस्ते स्वर्ण पदक व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानीत किया जायेगा।
स्वर्ण पदक वितरण समारोह में कार्यक्रम के उद्घाटक के रूप में राज्य के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री देवेन्द्र फडनवीसजी, कार्यक्रम की अध्यक्ष खासदार श्री प्रफुल पटलेजी व प्रमुख अतिथि के रूप में लोकमत समुह के चेयरमैन माननीय श्री विजय दर्डा, उद्योगपति सज्जन जिंदल, फ़िल्म अभिनेता जैकी श्राफ व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। स्वर्ण पदक वितरण समारोह कार्यक्रम गोंदिया शिक्षण संस्था, मनोहर भाई पटेल स्मृती समिति, गुजराती राष्ट्रीय केलवणी मंडल द्वारा आयोजित किया गया है। स्वर्ण पदक वितरण समारोह में नागरिको से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील संस्था के सचिव राजेन्द्र जैन ने की है।