HomeMost Popular10 जनवरी तक बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी

10 जनवरी तक बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी

शीतलहर के चलते कलेक्टर ने जारी किया दूसरा आदेश

दमोह। देश भर में कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है और जिला भी इससे अछूता नहीं है। पिछले दो दिनों में तेजी से नीचे गिरते पारे के बाद कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने नौनिहालों को ठंड से राहत दी थीऔर स्कूलों का 3 दिन का अवकाश घोषित किया था, जिसे अब और 4 दिन बड़ाते हुए 10 जनवरी तक कर दिया गया है।

मंगलवार तक मिला अवकाश
जारी आदेश में जिले की नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं अब मंगलवार 10 तक संचालित नहीं होंगी और ये आदेश सरकारी और निजी सभी विद्यालयों पर लागू होंगे। उल्लेखनीय है की ठंड का प्रकोप पूरे जिले में दिखाई दे रहा है और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक जा चुका है, जिससे नौनिहालों और वृद्धजनों के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular