HomeMost Popular10 दिन में लगातार तीसरी बार पकडी अवैध शराब

10 दिन में लगातार तीसरी बार पकडी अवैध शराब

 

विजय निरंकारी ——–सागर/देवरी

पुलिस अधीक्षक  सागर के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बीना के निर्देशन में तथा  अनुविभागीय अधिकारी  देवरी व थाना प्रभारी निरीक्षक उपमा सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 28.01.23 को जरिये मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिपरिया में मरघटा के पास दो फोरव्हीलर गाडियों में भारी मात्रा में शराब आ रही है जो मुखबिर के बताये स्थान की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ उनि ललित बेदी, आरक्षक वीरेन्द्र, राजीव, घनश्याम,  पूरन,  नरसिंह एंव सरजीत के रेड कार्यवाही किया जो मुखबिर के बताई सूचना सही पाई गई मौके पर उक्त दोनो वाहन क. एमपी 20 बीए 3642 एंव केए 01 एएफ 8017 गाडियां मिली जिन्हे घेरा बंदी कर पकड़ा जो पुलिस को देखकर गांडियों को लेकर भगाने लगे जो गाडियों को रोका गया जिन गाडियों में बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम जितेन्द्र पिता रामसिंह लोधी उम्र 19 साल नि. मालाकला थाना पाटन जिला जबलपुर एव राघवेन्द्र पिता चैन सिंह लोधी उम्र 18 साल नि. कटरा थाना बेलखेडा जिला जबलपुर के कब्जे से 360 लीटर लाल मशाला शराब कीमती 2 लाख रुपये की एंव एक बुलेरो गाडी एवं एक ईको स्पोर्ट गाड़ी कीमती 8 लाख रुपये की जप्त की गई है अन्य दो आरोपी फरार हो गये है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular