*समाजसेवी नम्रता उपाध्याय जी के हाथों से गांधी चौक में फहराया गया 15 अगस्त का तिरंगा*
ग्राम पंचायत तिरोड़ी में पहली बार सरपंच श्रीमती फोजिया जुनैद खान के विजय श्री होने के बाद सरपंच एवं पंचगण के बीज मीटिंग कर यह निर्णय किया गया कि हर साल की तरह इस साल गांधी चौक का तिरंगा सरपंच द्वारा नहीं फहराया जाएगा वही मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि इस पंचवर्षीय में गांधी चौक में 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के दिन हर समाज के समाजसेवक एवं तिरोड़ी के वरिष्ठ लोगो को मौका दिया जाएगा जिस निर्णय के बाद सभी ने इस निर्णय में अपनी मंजूरी देते हुए यह निर्णय लिया कि इस 15 अगस्त के दिन गांधी चौक में श्रीमती नम्रता उपाध्याय जी जो कि ब्राह्मण समाज से हैंजिन्हें हम समाजसेवी के रूप में भी जानते हैं जी ने 15 अगस्त का पहला झंडा फहराने का अवसर दिया गया समाज सेवी श्रीमती नम्रता उपाध्याय जी के द्वारा गांधी चौक में झंडा फहराया गया उस पश्चात नम्रता उपाध्याय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पंचायत द्वारा जो निर्णय लिया गया है वह तारीफ के काबिल है और मैं इस निर्णय से बहुत खुश हूं इसी तरह तिरोड़ी के सभी समाज के लोगों को तिरंगा फहराने का मौका मिलना चाहिए
🙏 तिरोड़ी से आशीष मंडलेकर की खबर 🙏