धुम धाम से मनाई गई जन्माष्टमी पर्व
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट— बाजे गाजे के साथ कृष्ण विसर्जन ग्राम गोरेघाट में दिनांक 19/08/2022 दिन शुक्रवार को श्री कृष्ण भगवान की स्थापना की गई थी जिसमें रात्रि में भजन पूजन कार्यक्रम किया गया एवं शनिवार के दिन शाम 4:00 बजे बाजे गाजे के साथ विसर्जन किया गया जिसमें घर घर प्कृष्णजी विराजमान थे और बड़े ही उत्साह पूर्वक जन्माष्टमी का महोत्सव मनाया गया जिसमें पूरा ग्रामीण परिवार एकजुट होकर के विसर्जन हेतु गांव के तालाब में ले जाकर वहां पहले पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात आरती और आरती के पश्चात प्रसादी दी गईं और उसके बाद प्रसादी के पश्चात कृष्ण जी की मूर्ती का विसर्जन किया गया।