महकेपार रेल्वे स्टेशन में 16 को रेल रोको आंदोलन

 

गोरेघाट
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
पिछले 2 माह से लगातार पठार संघर्ष समिति के द्वारा तिरोड़ी से नागपुर इतवारी ट्रेन का परिचालन कराने को लेकर विभागीय रेल प्रबंधक मनिंदर उपल नागपुर को दो बार ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन आश्वासन मिलने के 2 माह बीतने के बाद भी आज तक तिरोड़ी से इतवारी नागपुर ट्रेन को चालू नहीं किया गया है जिसके कारण पठार संघर्ष समिति के कार्यकर्ता सहित आम जनता में आक्रोश व्याप्त है। दरअसल पठार पठार संघर्ष समिति के द्वारा 29 अगस्त को डीआरएम कार्यालय नागपुर जाकर लोकल ट्रेन का पूर्व समयानुसार परिचालन कराने की मांग की गई थी अन्यथा 15 दिनों के भीतर माह के पार रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन कर रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी गई थी मगर उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण आगामी 16 अक्टूबर को मौके पर रेलवे स्टेशन में रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है पठार पठार संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि डीएम कार्यालय नागपुर में लगातार ट्रेन चालू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया मगर इतना ही नहीं 9 सितंबर को भी डीआरएम नागपुर मनिंदर उप्पल से विशेष मुलाकात कर तिरोड़ी से इतवारी नागपुर लोकल ट्रेन को पूर्व समयानुसार पुनः शुरू करने की मांग की गई थी लेकिन डीआरएम ने लिखित आश्वासन देने से मना कर दिया था पर मौखिक तौर पर 15 से 20 दिनों में ट्रेन का परिचालन करने की बात कही गई थी लेकिन पूरा 1 माह बीत जाने के बाद भी रेल प्रशासन ने उक्त गंभीर समस्या के ऊपर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे चलते पठार संघर्ष समिति एवं जनता के पास अपनी मांग को मनवाने के लिए सिर्फ एक ही उपाय बचा है महकेपार रेलवे स्टेशन पर सुबह 10:00 वाली तुमसर से तिरोड़ी लोकल ट्रेन को रोककर विरोध प्रदर्शन करते हुए रेल रोको आंदोलन किया जाएगा तिरोड़ी से इतवारी ट्रेन बंद रहने से लोगों को यात्रा बस से सफर करना पड़ रहा है बस से सफर करने पर बहुत ज्यादा किराया लगभग चार गुना किराया देना पड़ रहा है ऐसे में गरीब तबके के लोगों के अलावा निजी कामकाज करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस सभी समस्या को लेकर महकेपार रेलवे स्टेशन में प्रबंध किया जा रहा है ताकि मांग पूरी हो सके बताया गया कि ट्रेन से नागपुर आने जाने में लोगों को काफी सहूलियत होती है इससे कई लोग रोज रोजगार करने ट्रेन से भी आना-जाना कर लेते हैं लेकिन ट्रेन बंद रहने से उनकी परेशानी काफी बढ़ गई है ।
तिरोड़ी से इतवारी नागपुर ट्रेन चालू करने की मांग को लेकर आगामी 16 अक्टूबर को पठार संघर्ष समिति के नाम पर हजारों लोगों के साथ मौके पर रेलवे स्टेशन पर सुबह 10 बजे वाली तुमसर से तिरोड़ी लोकल ट्रेन को विरोध प्रदर्शन करते हुए रेल रोको आंदोलन किया जाएगा।
दीपक तोड़े पठार संघर्ष समिति संयोजक एवं सरपंच ग्राम पंचायत आंजनबिहारी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular