4 बच्चों की मां को पड़ोसी से हुआ प्यार।
करवा चौथ से एक दिन पहले चार बच्चों की मां ने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ शादी कर ली. बताया जा रहा है कि महिला के पति ने उसके प्रेमी के साथ शादी भी करवा दी।
बिहार के भागलपुर में चार बच्चों की मां को एक युवक से प्यार हो गया. दोनों के बीच प्यार इतना परवान चढ़ गया कि लोक लज्जा छोड़कर एक-दूसरे से मिलने लगे. मामले की जानकारी जब पति को हुई तो उसने इस प्यार का विरोध नहीं किया बल्कि पत्नि की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर के सुलतानगंज स्थित गनगनिया में एक शख्स ने पत्नी की खुशी के लिए उसके प्रेमी के साथ विदा कर सात जन्मों का किया गया वादा वापस ले लिया. मामले की जानकारी जब गांव के अन्य लोगों को हुई तो पंचायत बुलाई गई. पंचायत में महिला के मायके वाले भी आए।
गनगनिया गांव की पंचायत ने फैसला किया कि महिला को उसके प्रेमी के हाथ सौंपने से पहले कानूनी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए. इस दौरान स्टांप पेपर में दोनों का राजीनामा लिखवाया गया. महिला और उसके पति ने लिखित में दिया कि अब उनके एक-दूसरे से कोई वास्ता नहीं है. वहीं, स्टांप पेपर पर महिला के प्रेमी से भी वादा लिया गया कि वह भविष्य में उसे छोड़ेगा नहीं और उसका ख्याल रखेगा. पंचायत ने तय किया कि प्रेमी महिला से शादी करे. इस पर दोनों की शादी करवा दी गई. इस दौरान काफी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।
बता दें कि साल 2012 में श्रवण नामक युवक की शादी बांका के फुल्लीडुमर में पूजा से हुई थी. इसके बाद पूजा ससुराल आयी और यहां उसकी मुलाकात छोटु से हुई. इसके बाद दोनो में इश्क हुआ और ये इश्क परवान चढ़ता गया. शादी के 10 साल के दौरान श्रवण और पूजा के चार बच्चे भी पैदा हुए. इस बीच पूजा और छोटु में प्रेम प्रसंग चलता रहा. कल ग्राम कचहरी में कागजी प्रक्रिया के साथ पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ विदा कर दिया. बताया जा रहा है कि पूजा अपने प्रेमी के साथ कुछ दिन पहले घर छोड़कर चली गई थी. पति ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में भी की थी. आखिरकार पति अपनी पत्नी की जिद के आग झुक गया और उसकी शादी प्रेमी के साथ करवा दी।
Report : Akshay Dhawan