*जेबीटी आवाज टीवी ब्यूरो भोपाल*
मध्य प्रदेश के निवाड़ी में जिले चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस का कुत्ता चोरी कर सुरक्षा व्यवस्था को दी खुली चुनौती, पुलिस का कुत्ता चोरी होने की खबर सुनकर सभी हैरान होंगे। जी हां हम किसी साधारण कुत्ते की नही बल्कि निवाड़ी पुलिस के डॉग स्क्वॉड की बात कर रहे है, जहां से पुलिस डॉग स्क्वॉड सुपर सीनियर लेब्रा प्रजाति का कुत्ता चोरी हो गया। जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें कुछ बदमाश कुत्ते को स्कॉर्पियो से ले जाते हुये साफ दिखाई दे रहे हैं, बताया जा रहा है कि पुलिस सुपर सीनियर लेब्रा प्रजाति के इस कुत्ते का इस्तेमाल बम डिफ्यूज करने में करती थी और इसे ओरछा की पर्यटक धर्मशाला में रखा जाता था। डॉग मास्टर जमुना प्रसाद अहिरवार की सूचना पर ओरछा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस कैमरे पर कुछ भी कहने से बच रही है..