HomeMost Popular14 वांछित/ वारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की तैयारी

14 वांछित/ वारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की तैयारी

सीतापुर
14 वांछित/वारण्टी गिरफ्तार
दिनांकः-08.06.2022

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टियों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देश के क्रम में थाना रामकोट,खैराबाद,लहरपुर,बिसवां,सकरन,सदरपुर ,पिसावां व महोली पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से 14 वांछित/वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विवरण निम्नवत है-

 थाना रामकोट पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 116/2020 में वारण्टी नवनीत उर्फ नीरज पुत्र दीन दयाल निवासी अंगदपुर ग्रन्ट थाना रामकोट सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 थाना खैराबाद पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 25/18 में वारण्टी उमेश यादव पुत्र स्व0 बाबूराम निवासी दर्शन खेड़ा थाना खैराबाद सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 थाना लहरपुर पुलिस द्वारा 02 वांछित गिरफ्तारः – थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 334/22 धारा 498ए/304बी/भादवि व 3/4डी0पी0 एक्ट में वांछित 1.अमित कुमार शुक्ला 2.रिन्कू शुक्ला पुत्रगण सुशील कुमार शुक्ला निवासी धौरहरा थाना लहरपुर सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 थाना बिसवां पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा 1.वाद संख्या 150/94 में वारण्टी औसरी पुत्र हीरालाल निवासी शहरी सरायं थाना बिसवां 2.वाद संख्या 262/20 में वारण्टी दीनबन्धु पुत्र राम औतार निवासी रुकनापुर थाना बिसवां सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 थाना सकरन पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा 1.वाद संख्या 014/22 में वारण्टी सुमिरन पुत्र बनवारी निवासी दुबियनपुरवा 2. वाद संख्या 086/1996 में वारण्टी हीरालाल पुत्र मिश्री पासी निवासी भैंसी मजरा सैदापुर थाना सकरन सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 थाना सदरपुर पुलिस द्वारा 04 वांछित/वारण्टी गिरफ्तारः – थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 178/22 धारा 308/323/504 भादवि में वांछित भूपेन्द्र पुत्र शत्रोहन नि0 पोखराकलां थाना सदरपुर सीतापुर 2. बब्लू पुत्र शत्रोहन 3.कौशल पुत्र शत्रोहन सर्वनिवासी पोखराकलां थाना सदरपुर सीतापुर व मु0अ0सं0 280/18 में वारण्टी राम अकवाल पुत्र पेशराम निवासी मनिकापुर थाना सदरपुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 थाना पिसावां पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना पिसावां पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 485/21 में वारण्टी रिन्कू पुत्र सुरेश निवासी निरहन थाना पिसावां सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 थाना महोली पुलिस द्वारा 01 वांछित गिरफ्तारः – थाना महोली पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 267/22 धारा 147/148/149/302/34/120बी भादवि में वांछित राम नरेश पुत्र राधेश्याम निवासी देवरिया थाना महोली सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 

 

जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ ओपी  शुक्ला सीतापुर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular