HomeMost Popular14 वारंटीओं को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की तैयारी

14 वारंटीओं को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की तैयारी

सीतापुर
14 वांछित/ वारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की तैयारी
दिनांकः-03.06.2022
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टियों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देश के क्रम में थाना रामकोट, खैराबाद, कोतवाली देहात, रेउसा, तम्बौर, मिश्रिख, मछरेहटा व रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से 14 वांछित/ वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विवरण निम्नवत है-

 थाना खैराबाद पुलिस द्वारा 02 वांछित गिरफ्तारः- थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 231/22 धारा 306/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1.प्रमोद तिवारी पुत्र जोगेंद्र नाथ 2.अर्चना पुत्री प्रमोद तिवारी निवासीगण ग्राम भूडा खुर्द थाना पिसावा को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कार्यवाही पश्चात चालान मा0 न्यायालय किया गया।

 थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तारः- थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम गुराईपुर में हुई घटना में पंजीकृत मु0अ0सं0 214/22 धारा 302 भादवि थाना कोतवाली देहात सीतापुर से संबंधित अभियुक्त राकेश पुत्र बुद्धा नि0 गुराईपुर थाना कोतवाली देहात सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद आलाकत्ल बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा. न्यायालय किया गया है।

 थाना रामकोट पुलिस द्वारा 02 वांछित व एक बाल अपचारी गिरफ्तारः- थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 265/22 धारा 323/324/504/506/308 भादवि से सम्बन्धित 02 अभियुक्त 1.रामसिंह पुत्र स्व0 रामसागर 2.धर्मेन्द्र पुत्र रामसिंह तथा एक बाल अपचारी सर्व निवासीगण ग्राम गोबरेपुरवा थाना रामकोट जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 थाना रेउसा पुलिस द्वारा 01 वारंटी गिरफ्तारः- थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 103/1996 वाद संख्या 296/96 धारा 325/323/504 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त रामकुमार पुत्र स्व0 शीतल लुनिया निवासीग्राम बम्भिया थाना रेउसा को गिरफ्तार कर आवश्यक एवं विधिक कार्यवाही की गई।

 थाना तम्बौर पुलिस द्वारा 04 वारंटी गिरफ्तारः- थाना तम्बौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 – 249/11 धारा 325/323/504/506 भा.द.वि. थाना तम्बौर से सम्बन्धित अभियुक्त 1.राजाराम पुत्र भगवानदीन 2.काशीराम पुत्र भगवानदीन 3.बुद्धराम पुत्र खुर्चा निवासीगण ग्राम नाईखेड़ा तम्बौर 4.रामदास पुत्र सुन्दरलाल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर उसिया थाना तम्बौर सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

 थाना मिश्रिख पुलिस द्वारा 01 वांछित गिरफ्तारः- थाना मिश्रिख पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 267/22 धारा 308/323/506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त दिलीप पुत्र राजाराम नि0 बरेठी थाना मिश्रिख को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 थाना मछरेहटा पुलिस द्वारा 01 वारंटी गिरफ्तारः- थाना मछरेहटा पुलिस टीम द्वारादण्डिक अपील सं0 54/2021 अ0सं0 94/92 धारा 198 A(Z) ALR ACT थाना मछरेहटा से सम्बन्धित वारंटी श्रीकृष्ण पुत्र भूदल निवासी ग्राम बनियामऊ नयागाँव थाना मछरेहटा को गिरफ्तार कर आवश्यक एवं विधिक कार्यवाही की गई।

 थाना रामपुर मथुरा पुलिस द्वारा 01 वारंटी गिरफ्तारः- थाना रामपुर मथुरा टीम द्वारा वाद सं0 2857/18 धारा 498ए/313/504/506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त हरजिन्दर पुत्र बलकार निवासी ग्राम अभनापुर रामपुर मथुरा सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक एवं विधिक कार्यवाही की गई।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular