Homeताजा खबरेप्रेम प्रसंग के चलते मनोज ने थामा रूक्मणी का हाथ...

प्रेम प्रसंग के चलते मनोज ने थामा रूक्मणी का हाथ…

*प्रेम प्रसंग के चलते मनोज ने थामा रूक्मणी का हाथ*

बालाघाट जिले के कटंगी तहसील के ग्राम जराहमोहगांव में मनोज ने थामा रुकमणी का हाथ प्रेम प्रसंग के चलते मंगल परिणय सूत्र में बंधे एक दूजे के हुए मनोज पिता काशीराम वरकडे जाति गोंड उम्र 24 वर्ष निवासी कचेखनी किंही भोरगढ़ तहसील खैरलांजी जिला बालाघाट ने रुकमणी पिता स्वर्गीय बंसीलाल खंडाते जाति गोंड उम्र 20 वर्ष निवासी जराहमोहगांव कटंगी जिला बालाघाट ने जाति समाज नाते रिश्तेदार एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी मैं अपनी आपसी सहमति से 24 अप्रैल 2022 दिन रविवार को भगवान राधा कृष्ण मंदिर के समक्ष भगवान को साक्षी मानकर एक दूसरे ने वरमाला पहनाकर एक दूजे का मुंह मीठा कराया और जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया गौरतलब हो कि इन दोनों युवा जोड़ों ने एक दूसरे के हाथ थामने के पूर्व ग्राम पंचायत जराहमोहगांव को अपने आपसी सहमति से विवाह इकरारनामा लिखकर विवाह पंजीयन की गुहार लगाते हुए कहा कि

 

हम दोनों विवाह योग्य हो चुके हैं और बिना किसी दबाव वं स्वस्थ मन से आज 24 अप्रैल 2022 दिन रविवार की सुबह 10:00 बजे भगवान राधा कृष्ण मंदिर में विवाह करने की मौखिक और लिखित जानकारी से अवगत कराया था जिससे ग्राम प्रधान श्रीमती मीरा राजेश डहरवाल ने भीअपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए आज पंचायती राज दिवस के शुभ अवसर पर नव विवाहित जोड़ों को 1101 रुपए एवं मिठाई दे कर विवाह की बधाई दी गई इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि एवं पंच राजेश डहरवाल भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा कटंगी अध्यक्ष पवन डहरवाल पत्रकार योगेश येरपुड़े पूर्व सरपंच नोकेंद्र सिंघनदुपे भाजपा बुथ विस्तारक पंचायत प्रकोष्ठ सहसंयोजक मीडिया प्रभारी छवि कुमार मरठे पूर्व पंच शैलेश चित्रीव धनराज खंडाते प्रदीप परते नागेंद्र खंडाते सतीश डहरवाल एवं अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे

*जराहमोहगांव से जेबीटी आवाज टीवी के लिए योगेश ऐरपुडे की रिपोर्ट*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular