मकर संक्रांति में हुआ मेले का अयोजन
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
बालाघाट मुख्यालय से 100 किलो मीटर की दूरी पर एवम मध्य प्रदेश के आखरी छोर पर बसा तथा मध्य प्रदेश एवम महाराष्ट्र की सीमा में बना राजीव सागर बांध में जीरो पॉइंट में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान मन्दिर में दाहिकाल एवम भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हजारों की संख्या में लोगो ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण किया। ज्ञात हो कि पिछले 18 वर्षो से प्रत्येक वर्ष यहां मेले का अयोजन होता है जिसमे पंडित श्री श्री 108 श्री सरमन शर्मा जो की लंगड़ महाराज के नाम से प्रसिद्ध है उनके द्वारा यहां स्थित हनुमान मन्दिर में दिनाक 13/01/2023 दिन शुक्रवार की रात्रि में जागृति की गई उसके पश्चात मकर संक्रांति के दिन सुबह दहिकला, हवन पूजन उसके पश्चात महाप्रसादी में भंडारा का अयोजन किया गया जिसमे हजारों की संख्या में लोगो ने इस भंडारे में सामिल हुए। लंगड़ महाराज ने बताया कि पिछले 18 वर्षो से लगातार यहां मकर संक्रांति के दिन मेले का अयोजन किया जाता है जिसमे आसपास के गांव कुड़वा सहित गोरेघाट, हेटी, भोंडकी के लोगो द्वारा विशेष सहयोग किया जाता है। पंडित संजय शुक्ला द्वारा यहां हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
गार्डन की हरियाली ने लोगो का मन मोहा
राजीव सागर के हनुमान मंदिर तथा रेस्ट हाउस के पास बहुत ही सुंदर मनमोहक गार्डन सरमन महाराज द्वारा तैयार किया गया है जो की लोगो का मन मोह लेता है। जी भी इस गर्दन में जाता है बिना फोटो खिंचवाए अपने आप को रोक नही पाता है और फोटो जरूर खिचवाता है ज्ञात हो कि सरमन महाराज पैरो से अपाहिज है मगर उनकी लगन और मेहनत द्वारा इस गार्डन को सुसज्जित किया गया है। सुबह से शाम तक लगातार इस बगीचे को सुंदर बनाने में लगे रहते है।
लोगो को जोड़ना मकसद
लंगड़ महाराज ने बताया कि इस मेले का अयोजन करने के पीछे लोगो को जोड़े रखना ही मुख्य मकसद है और जब भी लोग यहां आए तो मन शांत रहे और यहां आने के बाद लोग उस बहाने एक दूसरे से मिले और सारा दुख दर्द भूलकर भगवान भक्ति में लगे रहे जिससे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे ।
हजारों की संख्या में पहुंचे लोग
राजीव सागर बांध को बने हुए पूरे लगभग आठ वर्ष होने जा रहे है जब से यह बांध बना है यथा की हरियाली और शानदार नजारा देखने के लिए महाराष्ट्र के भंडारा एवम नागपुर जिला मध्य प्रदेश से बालाघाट सिवनी जिले से लोग यहां पहुंचकर पिकनिक का आनंद लेते है । राजीव सागर बांध जहा चारो तरफ हरियाली ही हरियाली है इस हरियाली को देखकर ऐसा लगता है जैसे प्रकृति की येसी छवि देखते ही बनती है।
TIRODI