सागर

आज सातवें दिन की सुबह की शुरुआत एनसीसी अधिकारी  अक्षय जैन जी द्वारा ड्रिल एवं परेड के प्रशिक्षण से हुई l उसके बाद विद्यार्थियों की शारीरिक लंबाई एवं स्वास्थ्य अभिवृद्धि हेतु विभिन्न योगासनों का अभ्यास श्री पवन विश्वकर्मा जी द्वारा कराया गया  ग्राम संपर्क कार्यक्रम में

*नशे की लत लगाओगे तो खुशियों से दूर हो जाओगे* के नारे के साथ नशा मुक्ति एवं धूम्रपान निषेध पर जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें ग्राम गुड़ा एवं उसके आसपास के लोगों में नशे की आदत छोड़ने के लिए प्रेरित किया एवं डॉ के कृष्णा राव द्वारा सुझाए गए उपाय अजवाइन ,अदरक एवं विटामिन सी के प्रयोग से नशे को कैसे दूर किया जा सकता है आदि समझाया lमहाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ डी एन नामदेव ने कहा कि हम सभी नागरिकों को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के पालन पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए , हमें कर्तव्य पालन से ही सही नागरिक अधिकारों की प्राप्ति हो सकती है l
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष  धर्मेंद्र राठौर ने कहा कि जब तक संभव हो पूर्ण समर्पण भाव से सेवा कार्य करते रहें, उसका निश्चित ही अच्छा परिणाम आपके भविष्य को उज्जवल बनाएग विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्री राजेश शर्मा ने स्वयंसेवकों से एक सात दिवसीय शिविर के अनुभव प्राप्त कर, उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि जिस प्रकार निर्धारित दिनचर्या का पालन करते हुए पर्यावरण , स्वच्छता , साक्षरता , पोषण आहार , निर्वाचन आदि के प्रति जागरूकता अभियान एवं बौद्धिक कार्य किए हैं l उन्हें हमेशा जारी रखना है, केवल फोटो खिंचवाने के लिए कार्य नहीं करना चाहिए l विशिष्ट अतिथि संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा श्री मनीष वर्मा ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवक अनुशासित होकर कार्य करते हैं , और स्वयं सजे वसुंधरा सवारने की आदर्श को आत्मसात करते हुए व्यापक बदलाव का प्रयास करते हैं l
खाद्य निरीक्षक श्री निशांत पांडे ने खाद्य सुरक्षा एवं उचित पोषण का महत्व बताते हुए कहा कि , खाना खाने का एक निर्धारित समय बनाएं और नियमित उनका उसका पालन करें अपने भोजन में संतुलित आहार सम्मिलित कर फास्ट फूड से दूर रहें एवं ,जौ बाजरा, ज्वार , रागी , मक्का, आदि मोटे अनाज का अधिक से अधिक प्रयोग करें ताकि आप स्वस्थ रह सकें l
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी एस ने कहा कि *युवा विकास और राष्ट्र निर्माण एक दूसरे के पर्याय हैं l यदि युवाओं में नेतृत्व क्षमता उचित कौशल, तकनीकी दक्षता, मातृभाषा हिंदी में आत्मविश्वास हो तो निश्चित ही भारत विश्व में अपना परचम लहरा सकता है।*
समापन कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में सत्यम शर्मा एवं मनीष रजक द्वारा किया गया। समापन सत्र में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन करते हुए डॉ कमलेश दुबे ने कहा कि संपूर्ण राष्ट्र आज युवाओं से यह अपेक्षा रखता है कि वह कुछ रचनात्मक कार्य कर देश की तरक्की में साधक बने। प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए अतिथियों ने सभी स्वयंसेवकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी l कार्यक्रम में  पवन विश्वकर्मा , भाजपा मीडिया प्रभारी  हर्षवर्धन जी , भाजपा महामंत्री गोकुल सिंह ठाकुर , मंडल अध्यक्ष कपिल कुशवाहा , संभागीय समन्वयक स्कूल शिक्षा  शुभम तिवारी, संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा मनीष वर्मा ,सहायक प्राध्यापक मगध विश्वविद्यालय अक्षय जैन ,खाद्य निरीक्षक निशांत पांडे , बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से श्री प्रशांत परमार जी ग्राम सरपंच रानी बीरबल कुर्मी, पंचायत सचिव श लक्ष्मीकांत कुर्मी तथा महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे l

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular