आज जिला-सिवनी के केवलारी विधानसभा में आयोजित”लाड़ली बहना” महासम्मेलन एवं मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम लोकप्रिय एवं यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय शिवराज सिंह चौहान जी एवं केंद्रीय मंत्री आदरणीय फग्गनसिंह कुलस्ते जी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
मेरी लाडली बहनों, आपकी जिंदगी में दुःख न रहे, परेशानी चली जाये और चेहरे पर चमक हो, होठों पर मुस्कुराहट आये, इसलिए भाजपा की सरकार काम कर रही है।
केवलारी में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन’ में विभिन्न योजनाओं का हितलाभ वितरित कर हितग्राहियों को शुभकामनाएं दीं।
पीने के पानी के लिए जो गाँव छूट गए हैं, मैं अधिकारियों को निर्देश दे रहा हूँ कि उन सभी गाँवों में जल जीवन मिशन का पानी आएगा एवं लाल माटी क्षेत्र में सिंचाई से वंचित सभी क्षेत्रों का पुन:सर्वे कर सिंचाई के पानी की व्यवस्था की जायेगी।
अवसर पर सिवनी के प्रभारी मंत्री माननीय ओमप्रकाश सकलेचा जी,भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पंवार जी,सिवनी संगठन प्रभारी श्री सतानंद गौतम जी,जिलाध्यक्ष श्री आलोक दुबे जी,केवलारी विधायक श्री राकेश सिंह पाल जी,सिवनी विधायक श्री दिनेश राय(मुनमुन)जी,बरघाट विधानसभा चुनाव संयोजक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन जी,बरघाट विधानसभा के पूर्व विधायक श्री कमल मर्सकोले जी,वरिष्ठ नेतागण,जनप्रतिनिधिगण एवं जनमानस उपस्थित रहे।
विधायक श्री राकेश पाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भीमगढ़ नहर के सीमेंटीकरण की बहुउद्देश्यीय परियोजना की स्वीकृति मिल जाने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नहर का सीमेंटीकरण हो जाने से आखरी छोर तक के किसानों को समय पर सिंचाई के लिये पानी मिलेगा तथा पानी का अपव्यय कम होगा।
विधायक श्री पाल ने अपने उद्बोधन में विधानसभा क्षेत्र केवलारी की विभिन्न मांगों से मुख्यमंत्री श्री चौहान को अवगत कराया गया, जिस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मांगों के पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।
#CMMadhyaPradesh #rakeshpalsingh #ShivrajSinghChouhan #opsakhlecha #commissionerjabalpur #JansamparkMP