तेज बारिश के चलते युवक की तलाश में आई परेशानी
दमोह।जिले में रविवार को सामने आई दो अलग-अलग घटनाओं में जहां एक मामले में खंती में डूबे दो मासूमों की मौत हो गई वहीं दूसरे मामले में जलाशय में डूबे युवक की तलाश जारी है।
मामला 1: खेल रहे बच्चे डूबे ईट के लिए खोदे गड्ढे में
देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत ग्राम मड़ाहार में रविवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है, जिसमें पानी से डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं घटना में गंभीर लापरवाही भी सामने आई है जिसके चलते यह घटना घटित हुई। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम मड़ाहार में संचालित एक ईट भट्टे में ईट बनाने के लिए मिट्टी की खुदाई की गई थी जिसके चलते एक बड़ा गड्ढा वहां हो गया था। पिछले दिनों से हो रही बारिश के चलते इस गहरे गड्ढे में पानी भर गया, जिससे इसका स्वरूप तलाब जैसा हो गया। रविवार को बारिश रुकने के बाद वहां कार्यरत लोगों के परिवार का एक मासूम रियांस पिता विनोद पटैल ५ वर्ष खेलते खलते उक्त खंती के पास पहुंचा और गड्ढे की गहराई का अंदाजा किए बिना वह उक्त गड्ढे में कूंद गया, जिकसके चलते वह पानी में डूबने लगा। उसे पानी में डूबता देख उसके साथ खेल रहा भोलू पिता दामोदर पटैल उसे बचाने के लिए पानी में गया और वह भी पानी गहरा होने के चलते उसमें डूब गया।वहीं घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही उनके द्वारा तत्काल ही दोनो को बाहर निकालकर जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कार्यवाही की जा रही है और मामला जांच में लिया गया है।लेकिन तेज बारिश के चलते फिलहाल पुलिस को देर रात तक सफलता नहीं मिल सकी है। युवक के परिजन व पुलिस मौके पर युवक की तलाश में जुटे है।
मामला 2: भैंस के पीछे जलाशय में उतरा युवक डूबा
तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत नरगवा जलाशय में रविवार शाम भैसों को चराने गए एक युवक के डूबने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा जलाशय में युवक की तलाश की जा रही है, लेकिन तेज बारिश के चलते फिलहाल पुलिस को देर रात तक सफलता नहीं मिल सकी है। युवक के परिजन व पुलिस मौके पर युवक की तलाश में जुटे है।
प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार शाम करीब ४ बजे मोहित पिता मोहन लोधी 20 वर्ष जबलपुर के ग्लोबल कॉलेज का छात्र है। शनिवार व रविवार के अवकाश के चलते वह अपने ग्राम नरगुवां आया था। शाम को वह नरगुवां जलाशय अपनी भैंसो को लेकर गया और उसकी भैंसे पानी में उतर गई जिसके चलते वह भी उनके पीछे पानी में उतर गया। पानी में जाकर भैंसे तो दूसरी ओर से पानी से निकल आई लेकिन गहराई में जाकर युवक डूब गया।
परिजनों ने किए बचाने के प्रयास
घटना को देख वहां मौजूद युवक के दादा दलसीग ने उसे बचाने के प्रयास किया और अन्य लोगों को भी इसकी सूचना दी। जिसके बाद उसे तलाश करने के प्रयास हुए और लोग भी जलाशय में उतरे लेकिन गहराई होने के चलते उसका कोई पता नहीं चला। वहीं इस दौरान मामले की सूचना पुलिस को दिए जाने पर तेंदूखेड़ा एसडीओपी डीएस ठाकुर सहित थाना प्रभारी बीएल चौधरी मौके पर पहुंचे और आवश्यक सामग्री के साथ गोताखोरों को जलाशय मं उतारा गया लेकिन इस दौरान तेज बारिश का दौर शुरु होने के चलते सफलता नहीं मिल सकी।
गहराई के चलते हादसे
जलाशय में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आती है। दरअसल इस तालाब की गहराई 20 फीट से अधिक है जिसके चलते लोग तैराकी से अनभिज्ञ लोग इसमें डूब जाते है। पिछले वर्ष भी तीन नाबलिक बच्चे इसी तालाब में डूब गए थे जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी। मामले के संबंध में थाना प्रभारी बीएल चौधरी ने बताया कि गहराई ज्यादा है जिससे युवक की तलाश में सफलता नहीं मिल पा रही है, इसके चलते आपदा प्रबंधन दमोह की टीम को भी सूचित किया गया है, जिनके सहयोग से संयुक्त प्रयास किए जाएगें।