पीथमपुर में विश्वव आदिवासी दिवस का साप्ताहिक कार्यक्रम 6 अगस्त को धूमधाम से मनाया गया,

स्वतंत्र जयस विचार धारा पीथमपुर जयस टीम के नेतृत्व में साप्ताहिक विश्व आदिवासी दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया,,,,

कार्यक्रम की शुरुवात,मणिपुर में हो रहे स्थानीय आदिवासीयों पर अत्याचार शोषण की शान्ति की अपील एवम् मारे गए आदिवासियो को श्रद्धांजलि देकर किया गया,,,बड़वानी जिले के सामाजिक कार्यकर्ता एव जन सेवक आप राजाराम जी वास्कले T.I. सर एव मणिपुर घटना में मारे गए समाजजनों के लिये 2 मिनट का मौन रखा

एवम् कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आदिवासियो की वर्तमान की दशा और दिशा, पर फोकस किया गया, ,,,,

भविष्य में आदिवशियत एवम् उनकी संस्कृति, उनका संरक्षण, आर्थिक स्थिति से कैसे मज़बूत हो, और वाकई में उनके क्या हक अधिकार है,,

आदि पर हमारे कई वरिष्ठ गणों ने मजबूती से विचार रखे,,,,,

एवम् बच्चो ने लोगनृत्य कर छोटी छोटी प्रस्तुतियां दी,, पूरे समाज को अपनी संस्कृति से रूबरू करवाया,, साथ ही बच्चो ने भी अपने विचारो से समाज को एकता का संदेश दीया,, एवम् कार्यक्रम के आयोजकों ने प्रतियोगिता परीक्षाओं एव डांस में बेस्ट परफोर्म करने वाले बच्चो को मेडल और प्रसंसा पत्र से सम्मानित किया,,,विचारो का प्रवाह,,बहार से

अतितियो एव हमारे वरिष्ठ समाज सेवी गण साथी, से डॉ. जगत सिंह मंडलोई महू आप दादा वरिष्ट रिटायर्ड ACDO अमरसिंग जी बड़ोले राजपुर ठीकरी टिम से गजानंद मुजाल्दे जी, महेश भाभर बिरसा दादा , मानपुर से रंजीत जी मकवाना दादा एवम् उनके साथी आदि रहे, साथ ही पीथमपुर से वरिष्ठ समाज सेवी रुपेश नन्यानवे, संकर मरावी जी, सुरेंद्र डॉके जगन सिंह शिवराम चौहान जी किरण भुरिया जी जगदीश गोयल जी जितेन परोतिया जी आदि कई दिग्गज साथी रहे साथ ही कई नारी शक्तियां बच्चे युवा साथियों ने भी बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया,,,

कार्यक्रम को शानदार एवम सफल बनाने,में

राजु मेहरा सहित,, प्रवीण जी अनिल जी खरते देवकरण जी जगदीश जी, ज्ञान प्रकाश जी, योगेश जी, संतोष जी, गुलाब जी, बलवंत जी, राधेश्याम जी, सीताराम जी प्रकाश जी लाखडा जी आदि कई साथियों की मेहनत रही,, समस्त पीथमपुर आदिवासी परिवार का आभार व्यक्त किया गया

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular