17 अक्टूबर को शुरू होगी छुक छुक रेलगाड़ी
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
ज्ञात हो कि पिछले 2 वर्ष पूर्व बंद हुई नागपुर से तिरोड़ी लोकल ट्रेन जोकि कोरोना के वजह से बंद हुई थी वह अभी तक शुरू नहीं की गई थी पठार संघर्ष समिति एवं जनप्रतिनिधि सासद श्री ढालसिंग बिसेन द्वारा बार-बार इसकी मांग की जा रही थी जिसमें कई बार मौखिक रूप से आश्वासन देने के बाद भी ट्रेन शुरू नहीं की गई थी जिसमें पठार संघर्ष समिति द्वारा 16 अक्टूबर 2022 को सुबह 10:00 बजे ट्रेन रोको आंदोलन की चेतावनी दी गई थी जिसमें महकेपार स्टेशन में ट्रेन रोका जाना था जिसके चलते ताबड़तोड़ विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी के चलते तत्काल 17 अक्टूबर 2022 से यह रेल सुविधा शुरू की जा रही है ज्ञात हो कि पठार संघर्ष समिति द्वारा अनेकों बार इस संबंध में चर्चा की गई रेल अधिकारियों से चर्चा की गई मगर टालमटोल टालमटोल चलते रहा मगर अब वह समय आ गया कि इसका फायदा सीधे आम जनता तक पहुंचेगा तिरोड़ी से नागपुर ट्रेन चलने से अनेकों ग्रामों के व्यापारी एवं अस्पताल की सुविधा यह ट्रेन चालू होने से मिलेगी जिसमें अधिकतर लोग तुमसर ,भंडारा, नागपुर इलाज के लिए जाते हैं और उन्हें जाने के लिए सुविधा मिलती है जबकि अगर बस से तुमसर भंडारा नागपुर जाते हैं तब किराया 10 गुना किराया ज्यादा देना पड़ता है और समय भी जअधिक लगता है और तो और समय पर लोग अपने घरों को नहीं पहुंच पाते हैं इसी कारण जनप्रतिनिधि एवम पठार संघर्ष समिति की पहल से रेल प्रशासन की निंद खुली और 17/10/2022 से ट्रेन शुरू करने प्रशासन तैयार हुआ।
शायद नही हो पाती रेल शुरू
जिस प्रकार से पठार संघर्ष समिति एवम जन प्रतिनिधि ने रेल प्रशासन पर जनता के हित में दबाव बनाया जिसके चलते पठार वासियों सहित महाराष्ट्र के भी लोगो को इसका लाभ मिलेगा।
इन गांव से होते हुए गुजरेगी रेल
तिरोड़ी, सुकली, महकेपार, पौनारखारी, गोबरवाही, भंडारा, तुमसर, कलमना, कामठी, कन्हान, तासेर, चाचेर,,रेवराल, भंडारा, नागपुर आदि गांव में रुकेगी।
माना आभार
पठार छेत्र की जनता ने पठार संघर्ष समिति एवम जनप्रतिनिधि श्री ढालसिंह बिसेन सांसद का आभार माना है और इनसे निवेदन किया है की यह रेल बालाघाट से नागपुर होना चाहिए इसका प्रयास करना चाहिए ताकि पठारवासियो को बालाघाट जाने में भी कोई परेशानी न हो जबकि कटंगी से तिरोड़ी रेलवे लाइन का कार्य काफी मशक्कत के बाद जोड़ा गया और जोड़ ही दिया गया है तो फिर रेलसेवा सुरू करने में क्या परेशानी ।