मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की आज पीथमपुर जनसभा।
धार विधानसभा 201 की भाजपा प्रत्यासी नीना विक्रम वर्मा के समर्थन में लेंगे जनसभा
पीथमपुर / औद्योगिक नगरी पीथमपुर में आज शाम 4 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की विशाल आम सभा का आयोजन किया गया है जो की धार विधानसभा 201 की भाजपा प्रत्यासी नीना विक्रम वर्मा के समर्थन में जनता को संबोधित करेंगे,जनसभा पीथमपुर के छत्र छाया कालोनी हाट मैदान पर शाम 4 बजे आयोजित की गई है मुख्यमंत्री की सभा में क्षेत्र के भाजपा नेता,कार्यकर्ता,एवं आमजन बड़ी संख्या में मोजूद रहने की संभावना है। सभा को लेकर तैयारिया जोर शोर से की जा रही है।