HomeMost Popularमहकेपार मुख्य मार्ग की हालत हुई खराब चलना भी हुआ मुश्किल

महकेपार मुख्य मार्ग की हालत हुई खराब चलना भी हुआ मुश्किल

महकेपार मुख्य मार्ग की हालत हुई खराब चलना भी हुआ मुश्किल

सुशील उचबगले की रिपोर्ट 

गोरेघाट/तिरोड़ी 

 

महकेपार। ग्राम महकेपार में बारिश के चलते महकेपार मुख्य मार्ग की हालत इतनी खराब हो गई है कि बाइक और चौपहिया वाहन तो दूर पैदल आदमी फिसल कर गिर रहा है।इस मार्ग पर हायर सेकंडरी स्कूल, बालक छात्रावास एवं रेलवे स्टेशन जाने का मुख्य मार्ग है जिसके कारण सैकड़ो लोगो का आना जाना लगा रहता है लोग अभी 2 KM घूमकर आना जाना कर रहे है बस भी बायपास से होकर गावो के बाहर घूमकर जाने मजबूर है। । ग्रामीणों का कहना है इस मार्ग को बनवाने पिछले 10 वर्षों से मांग कर रहे है।परंतु किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधियों के समय नही की इस मार्ग की सुध ले।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है पहले जिसकी जरूरत है वह रोड पर धयान न देकर अन्य रोडो पर ज्यादा ध्यान दी जा रहा है। यह मार्ग केवल 1 km से भी कम है परंतु पिछले 10 वर्षों में इसे पूरा न ही ग्राम पंचायत करवा पाई है और न ही कोई भी विभाग।विधायक गौरव पारधी जी को भी यह समस्या से अवगत कराया गया है उन्होंने ने जल्द बनवाने का आस्वासन दिया हुआ है परन्तु इस बात को भी 6 माह बीत चुका है।ग्रामीणों ने मांग की है महकेपार हायर सेकंडरी स्कूल से केवल पंचायत तक CC रॉड का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular