*राम मंदिर प्रांगण मोहगाव में आयोजित हुआ कार्यक्रम*
म.प्र.शासन के निर्देशानुसार आज नगरपालिका परिषद मलांजखण्ड के द्वारा राम मंदिर प्रांगण में श्रीकृष्ण राधा रानी की भव्य झांकी निकाली गई जिसमें सर्व प्रथम मंदिर में भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी पूजा अर्चना कर आरती एवं भजन किया गया उसके पश्चात नगर में विशाल शोभायात्रा रैली के रूप में पुरे शहर में निकाली गई व नगर भ्रमण किया गया । तत्पश्चात मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगरपालिका के सभागार में किया गया । कार्यक्रम के उपरांत वापिस राम मंदिर प्रांगण मोहगाव पहुंच कर प्रसाद एवं स्वल्पाहार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगरपालिका अध्यक्ष मानसिंह मेरावी, उपाध्यक्ष त्रिवेणी गोस्वामी, तहसीलदार राजू नामदेव, सीएमओ दिनेश बागमारे, सहायक यंत्री मुकेश सोलंकी, सब इंजीनियर हिमांशी बैश, ओ पी पाराशर , अनिल कुमार डहेरिया, विकेश कुमरे, राजेश नागेश्वर, चन्द्रकला चौधरी, सहित नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी और नगर के गणमान्य नागरिक व महिलाएं एवं परिषद के सभापति एवं पार्षद गण भी मौजूद रहे।