भू-माफिया द्वारा शासकीय जमीन पर किये गये अवैध निर्माण पर चला शिवराज मामा का चला बुलडोजर
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में भू-माफिया द्वारा शासकीय जमीन पर किये गये अवैध निर्माण पर चला शिवराज मामा का चला बुलडोजर, गौरतलब है कि इन दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में गुंडों बदमाशों सहित भू-माफियाओं से सख्ती से निपटने व उनके द्वारा किये गये अवैध निर्मार्णो पर सीधे बुलडोजर चलाने के निर्देश दिये गये है, जिसका टीकमगढ़ जिले में खासा असर होता दिखाई दे रहा है। जिसके चलते आज टीकमगढ़ नगर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कलेक्टर कार्यालय के सामने नगर पालिका के पास स्थित सरकारी जमीन पर से भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर किये गये 12 दुकानों के निर्माण पर बुलडोजर चलवाकर शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया, साथ ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना में प्रकरण भी दर्ज कराया गया। वही इस पूरी कार्यवाही को लेकर एसडीएम का कहना है कि भू-माफियाओं द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर किये गये 12 दुकानों के निर्माण को जमीदोज कर शासकीय जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया, कब्जे से मुक्त कराई गई उक्त जमीन का मूल्य करीब 12 करोड़ रूपये आका जा रहा है।
वाईट-1- सीपी पटेल (एसडीएम टीकमगढ़)
*जेबीटी आवाज टीवी के लिए टीकमगढ़ से संतोष रैकवार ब्यूरो की रिपोर्ट*