बालाघाट जिले के किरनापुर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय की छात्रा सानिया कुरैशी को कक्षा 12वीं में 92.4% बनाने जिले में प्रथम आने पर हार्दिक बधाई , एवं विद्यालय के शिक्षक श्री भूपेंद्र अजीत की ओर से ₹1000 की राशि एवं मिठाई भेंट की गई विद्यालय परिवार छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करता है ,शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला किरनापुर की छात्रा सानिया कुरैशी जो कक्षा बारहवीं का परिणाम जारी होने के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल बोर्ड द्वारा कक्षा बारहवीं व कक्षा दसवीं का परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थीयों में खुशी की लहर दौड़ गई, इस दौरान शासकीय माध्यमिक शाला की छात्रा सानिया कुरेशी का परीक्षा परिणाम जिले में प्रथम आने पर स्कूल के शिक्षक व छात्रा के माता-पिता परीक्षा परिणाम पाकर गदगद हुए ,उन्होंने अपने शिक्षकों से आशीर्वाद लिया, और गुरु जन ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हेंबधाई दी, एवं विद्यालय की समिति के सभी पदाधिकारियों ने बच्चों की सफलता पर बधाई दी ,स्कूल के प्राचार्य आईएस ठाकरे सभी छात्राओं व अध्यापकों को इस अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाई दी, वहीं शिक्षक भूपेंद्र अजीत ने मिठाई खिलाकर बधाई दी, बधाई देने वाले शिक्षक आईएस ठाकरे, एनके निखाडे, पुष्प लता मदनकर, जितेंद्र डोंगरे, पी एल भिमटे, भूपेंद्र अजीत, आर के धुवारे, केएल दमाहे, संगीता सेंडे, जेएल पिछोड़े ,आर एस बाहे, प्रतिमा गेडाम, केएल रंहागडाले, एच एल लिल्हारे, s.l.बिरागरे, राधिका मर्सकोले,केमेश्वरी दियेवार, गिरधर रंहागडाले ,वीके वी के बोपचे, एम एल नागवंशी, लुनेश्वरी मानेश्वर ,कविता गजभिए, क्षितिज जनेवार , सीएल चंदनवार, संतोष मेश्राम, बीएल देशमुख ,डी के जमाहे, जितेंद्र वारके ,मीना डोंगरे, गजेंद्र सूर्यवंशी ,गंगाबाई सोनवाने, देवीलाल भगत,मौजूद रहे। वही सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल किरनापुर के छात्र कुणाल पिता स्यामलाल गौतम निवासी जराही ने कक्षा दसवीं में 479 अंक लाकर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया व जिले का ही नही अपितु किरनापुर छेत्र एवं अपने ग्राम जराही व माता पिता का नाम रोशन किया। जिसे मित्रगण ऋषिकेश भास्कर,अभिषेक भास्कर, रोहित मेश्राम, मंजीत भीमटे, विकेश मेश्राम, कुलदीप बोरकर व ग्रामीण लोगो ने बधाइयाँ दी।
जेबीटी आवाज टीवी के लिए किरनापुर से मंजीत भिमटे की रिपोर्ट