HomeMost Popular2अक्टूबर को मनाया जायेगा स्वच्छ भारत दिवस 

2अक्टूबर को मनाया जायेगा स्वच्छ भारत दिवस 

2अक्टूबर को मनाया जायेगा स्वच्छ भारत दिवस

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट/तिरोड़ी

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 17/09/2024 से 01/10/2024 तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम के साथ 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाना है!विकास खंड कटंगी अनुविभागीय अधिकारी महोदय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटंगी के आदेशानुसार एस बी एम विकास खंड समन्वयक प्रिया रहाँगडाले के मार्गदर्शन मे

स्वच्छता की निर्धारित थीम अनुसार ग्राम पंचायत गोरेघाट द्वारा गतिविधियां कराई जा रही है l

दिनांक 17/09/2024 से विभिन्न कार्यक्रम कराये जा रहे है जिसमे स्वछता हेतु शपथ कार्यक्रम एवं स्कुल के छात्रों के साथ रैली कार्यक्रम किये गए जिसमे प्रमुख रूप से सरपंच हेमलता जामुनपाने उपसरपंच विनोद पाने सचिव ग्राम पंचायत युवराज संग्रामे ग्राम पंचायत सहायक सचिव कुलदीप जामुनपाने पच गण शासकीय प्राथमिक शाला से रत्ना लांजेवार संजय सरोतिया आंगनवाड़ी केंद्र कार्यकर्ता सहायिका एवं अन्य ग्रामीणों के अतिरिक्त स्वछता ग्राही महेंद्र राउत प्रसफुटन समिति से अध्यक्ष सचिव मनोज बिटले मदन बेलखड़े जन अभियान परिषद से अवलेश पारधी ( परामर्शदाता )नव अंकुर संस्था अध्यक्ष युवराज मूर्ख एम एस डब्लू छात्र प्रतीक खोबरागड़े एम एस डब्लू छात्र कुलदीप जामुनपाने प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular