सीतापुर
दो टॉप-10 सहित कुल 05 अभियुक्त गिरफ्तार, 5 अवैध शस्त्र बरामद
दिनांक 09.06.22
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
दिये गये निर्देश के क्रम में थाना लहरपुर,संदना व कोतवाली नगर की पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान दो टॉप 10 सहित कुल 05 अभियुक्तों को 05 अवैध शस्त्र व 08 कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विवरण निम्नवत् है-
1. थाना लहरपुर द्वारा अवैध शस्त्र सहित टॉप 10 अभियुक्त गिरफ्तारः- थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान टॉप 10 अपराधी चाँद पुत्र सोहराब निवासी दरियापुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके पास से एक अदद अवैध शस्त्र व 03 कारतूस बरामद हुआ है। उक्त संबंध में मु0अ0सं0 340/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त चाँद थाना लहरपुर का टॉप 10 अपराधी भी है।
आपराधिक इतिहास टॉप 10 अभियुक्त चाँद –
1. मु0अ0सं0 351/21 धारा 147/323/504/506/452/302 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना लहरपुर सीतापुर
2. मु0अ0सं0 340/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना लहरपुर सीतापुर
2. थाना संदना द्वारा अवैध तमंचा कारतूस,टॉप-10 सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तारः- थाना संदना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान टॉप-10 अपराधी सूरज पुत्र नीलकण्ठ निवासी इन्दौरा थाना पिसावां व 2.आशीष पुत्र दुर्गेश कश्यप निवासी मधवापुर थाना पिसावां जनपद सीतापुर को क्रमशः दो अदद अवैध तमंचा व 03 कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में क्रमशः मु0अ0सं0 309,310/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त सूरज थाना पिसावां का टॉप 10 अपराधी भी है।
आपराधिक इतिहास टॉप 10 अभियुक्त सूरज –
1. मु0अ0सं0 032/17 धारा 401 भादवि थाना अटरिया सीतापुर
2. मु0अ0सं0 307/17 धारा 379/411 भादवि थाना संदना सीतापुर
3. मु0अ0सं0 151/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना संदना सीतापुर
4. मु0अ0सं0 309/22 धारा धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना संदना सीतापुर
3. थाना कोतवाली नगर द्वारा अवैध तमंचा कारतूस सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तारः- थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरानॉ 02 अभियुक्त 1.दुर्गेश पुत्र अहिवरन यादव 2. अवनीश पुत्र राम रहीम यादव निवासीगण गुरसण्डा थाना पिसावां जनपद सीतापुर को क्रमशः दो अदद अवैध तमंचा व 02 कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण पूर्व में मु0अ0सं0 166/22 धारा 379 भादवि में वांछित चल रहे थे। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में क्रमशःमु0अ0सं0 259,260/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
ओपी शुक्ला सीतापुर