जनपद सीतापुर
बीस हजार का इनामिया गैंगेस्टर एक्ट में वांछित TOP-10 अपराधी अवैध शस्त्र फैक्ट्री सहित गिरफ्तार
जानकारी सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चलें जनपद सीतापुर के थाना महमूदाबाद में करीब आधा दर्जन अवैध शस्त्र/कारतूस व बनाने के उपकरण बरामद
दिनांक 19.05.2022
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा “ऑपरेशन पाताल” चलाकर अपराध को अपनी आय का स्रोत बना लेने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपदीय पुलिस को “ऑपरेशन पाताल” चलाकर सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देशों के क्रम में दिनांक 19.05.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एन.पी.सिंह के निकट पर्यवेक्षण एवम् क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद श्री रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए वांछित शातिर टॉप-10 अपराधी सनीदेवल पुत्र शिव प्रसाद निवासी बेहटा छावनी थाना महमूदाबाद सीतापुर को राजा साहब का लखपेडा बाग से अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तों के कब्जे से मौके से कुल 01 अदद अवैध तमन्चा देशी 12 बोर, 04 अदद अवैध तमंचा अर्द्धनिर्मित/मरम्मत हेतु, 03 अदद खोखा कारतूस, 05 अदद लोहे की नाल, 15 अदद छोटे/बड़े स्क्रू, 15 अदद कील एवम् अन्य अवैध शस्त्र बनाने व मरम्मत के उपकरण बरामद हुए है। उक्त अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 209/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त थाना महमूदाबाद का टॉप-10 अपराधी है जो थाना सदरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 221/21 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट मे करीब 08 माह से वांछित चल रहा था, जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा 20,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त उपरोक्त पूर्व में लूट/चोरी/नकबजनी/अवैध शस्त्र फैक्ट्री आदि जैसे विभिन्न अपराधों में संलिप्त रहा है जिनके संबंध में थाना महमूदाबाद व सदरपुर पर पूर्व में करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं एवम् अभियुक्त उपरोक्त अवैध शस्त्र निर्माण/विक्रय का कार्यों में लिप्त है। अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति के संबंध में सूचना/साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। अवैध शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी से जनपद में अवैध असलहों के प्रयोग में प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी।पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 209/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना महमूदाबाद सीतापुरवांछित अभियोग- मु0अ0सं0 221/21 धारा 2/3 यूपीगैगेस्टर एक्ट थाना सदरपुर सीतापुरअभियुक्त का नाम/ पता- सनीदेवल पुत्र शिव प्रसाद निवासी बेहटा छावनी थाना महमूदाबाद सीतापुरबरामदगी विवरण–• 01 अदद तमन्चा देशी नाजायज 12 वोर नाजायज• 04 अदद अवैध तमंचा अर्द्धनिर्मित/मरम्मत हेतु• 3 अदद खोखा कारतूस• 05 अदद लोहे की नाल• 15 अदद छोटे/बड़े स्क्रू• 15 अदद कील• एवम् अन्य अवैध शस्त्र बनाने व मरम्मत के उपकरण।पुलिस टीम-1. प्रभारी निरीक्षक श्री विजयेन्द्र सिंह
2. उ0नि0 श्री कैलाशचन्द्र यादव3. का0 हेमन्त कुमार4. का0 संजय कुमार5. का0 प्रमोद कुमारआपराधिक इतिहास TOP 10 अपराधी सनी देवल उपरोक्त -1. मु0अ0सं0 99/17 धारा 379/411 भादवि थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
2. मु0अ0सं0 230/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर3. मु0अ0सं0 50/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर4. मु0अ0सं0 38/21 धारा 392/411 भादवि थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर5. मु0अ0सं0 221/21 धारा 2/3 यूपीगैगेस्टर एक्ट थाना सदरपुर सीतापुर6. मु0अ0सं0 109/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना महमूदाबाद सीतापुर7. मु0अ0सं0 209/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना महमूदाबाद सीतापुर
जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो ओपी शुक्ला सीतापुर