रेलवे स्टेशन पर पर यात्री कर सकेंगे मनी ट्रांसफर और ले सकेंगे आन लाइन सुविधा का लाभ
मनपसंद होटल की बुकिंग मिलेगी एक क्लिक पर
जबलपुर। रेलवे प्लेटफार्म पर अक्सर यात्रियों को फोटो कॉपी, डिजिटल कार्ड लेमिनेशन,स्टेशनरी आयटम एवं मनी ट्रांसफर करने की जरूरत पड़ती है। यात्रियों को इन कामों के लिए स्टेशन से काफी दूर जाना पड़ता है जो कि अधिकांशत: संभव नहीं हो पाता है, लेकिन अब पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों में यह सारी सुविधाएं जल्द ही संभव होने जा रही हैं। जरूरतमंद यात्रियों को एक ही छत के नीचे एमपी ऑनलाइन का कियोस्क, फोटो कॉपी, डिजिटल कार्ड लेमिनेशन, स्टेशनरी आयटम और मनी ट्रांसफर,टैक्सी बुकिंग,होटल बुकिंग सहित कुछ और सुविधाएं मिलने जा रही हैं। इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक उक्त सुविधाओं को दिए जाने के लिए रेल प्रशासन ने लेटर आफ एक्सेप्टेंस यानि एलओए जारी कर दिया है। रेल यात्रियों को आने वाले समय में बहुत जल्द ही उक्त सुविधाओं की सौगात प्लेटफार्म क्रमांक-6 की तरफ मिलने लगेगी।
रेलवे को होगा लाखों का फायदा, युवाओं को रोजगार
इन सुविधाओं से न सिर्फ रेल यात्रियों को सहूलियत मिलना शुरू हो जाएगी बल्कि इससे रेलवे को प्रति वर्ष 3 लाख 61 हजार सालाना के हिसाब से 5 सालों में नॉन फेयर रेवेन्यू योजना के अंतर्गत लगभग 19 लाख रुपए के राजस्व का फायदा होगा। इस कार्य से यात्रियों को तो फायदा मिलेगा ही साथ ही रेलवे के राजस्व में बढ़ोत्तरी के अलावा युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। यही नहीं अभी जो युवा बेरोजगार हैं और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के आन लाइन फार्म भरने में परेशानी महसूस करते हैं,उन्हे अब एमपी ऑन लाइन कियोस्क के माध्यम से कोई भी वेकेंसी अथवा प्रतियोगी परीक्षाओं के फार्म भरने में अब सहूलियत महसूस करेंगे
*जेबीटी आवाज टीवी के लिए जबलपुर ब्यूरो की रिपोर्ट*