*कतिया समाज ब्लॉक कमेटी के चुनाव हुए संपन्न*
बालाघाट जिले के तिरोडी में आज दिनांक 1.5.2022 दिन रविवार ब्लॉक समिति का गठन करने हेतु स्थान ग्राम पंचायत भवन तिरोड़ी में बैठक रखी गई बैठक में उपस्थित ब्लॉक से पहुंचे श्री नर्मदा प्रसाद जी सोनेकर जिला सचिव दिनेश सोनेकर जी की उपस्थिति में कतिया समाज ब्लॉक कमेटी का चुनाव कराया गया जिसमें
सर्वप्रथम संत भूरा भगत जी की आराधना की गई एवं जिला से पहुंचे समिति गण का सम्मान किया गया इसके पश्चात ब्लॉक सचिव के द्वारा ब्लॉक चुनाव के संबंध में विस्तार रूप से अवगत कराया गया एवं इसके पश्चात जिले से हाय जिला सचिव से कहा की निर्वाचन की कार्रवाई को अग्रेषित किया जाए वहीं सामाजिक लोगों का कहना है कि समाज के प्रति युवा पीढ़ी को समाज के रहन सहन के बारे में जागरूक करने के लिए हम यह गठन कराते हैं एवं संगठन में आए लोगों को समाज और शिक्षा के लिए जागरूक करते हैं संगठन में सम्मिलित हुए अध्यक्ष आनंद नाग उपाध्यक्ष आलोक सूर्यवंशी सचिव टीकाराम शिव सहायक सचिव डालीरामजी जैतवार महिला प्रमिला बम्हे कोषाअध्यक्ष प्रवीण नाग ऑडिटर उत्तमसिंह भारद्वाज अजय पाल डोगरवार प्रवक्ता मुकेश बम्हे जिला प्रतिनिधि मोहन डोंगरवार समिति सभी सदस्य गण शामिल हुए
🙏 तिरोड़ी से आशीष मड़लेकर की रिपोर्ट 🙏