HomeMost Popular21 जिलों में एक साथ जिला रोजगार केंद्र का शुभारंभ हुआ∣

21 जिलों में एक साथ जिला रोजगार केंद्र का शुभारंभ हुआ∣

सागर

स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन करने जिला रोजगार केंद्र का हुआ शुभारंभ।

स्वावलंबी भारत अभियान अंतर्गत प्रदेश के 21 जिलों में एक साथ जिला रोजगार केंद्र का शुभारंभ हुआ∣ स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांतीय टोली सदस्य कपिल मलैया ने बताया कि इसी क्रम में सागर जिले में तिलकगंज स्थित विचार समिति कार्यालय में रोज़गार केंद्र का शुभारंभ किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मंदाकिनी पांडे, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सागर ने कहा कि इस जिला रोजगार सृजन केंद्र से सागर शहर के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में लाभ मिलेंगा एवं इस क्षेत्र में मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विधायक शैलेन्द्र जैन उपस्थित रहे। विचार समिति की सचिव आकांक्षा मलैया ने पूर्ण रोजगार के लिए विकेन्द्रीकरण और स्वदेशी तथा उद्यमिता और सहकार के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित कर भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का आव्हान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजकुमार नामदेव जिला समन्वयक, स्वावलंबी भारत अभियान सागर द्वारा किया गया। तत्पश्चात् छतरपुर में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण मुख्य वक्ता  सुरेश जोशी भैयाजी, अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल सदस्य, पूर्व सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने महाकौशल प्रांत के 21 जिलो में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में रोजगार सृजन की त्रिस्तरीय योजना में छोटे-छोटे रोजगार सृजन के प्रयोगों को सहयोग, प्रोत्साहन व संबर्धन करना, जिलानुसार रोजगार सृजन केन्द्रों की स्थापना करना तथा अपने 37 करोड़ युवाओं की मानसिकता में परिवर्तन करने पर जोर दिया ।इसके लिए भारत में विशाल जन जागरण की आवश्यकता होगी।
स्वावलंबी भारत अभियान की जिला टोली के सदस्य नितिन पटैरिया, सुनील सागर, नितिन सोनी, श्रीमति अंजली दुबे, नरेन्द्र साहू, अशोक वीर, अखिलेश समैया, योगेश मिश्रा विशेष सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular